ईरान के दौरे पर गए संयुक्त राष्ट्र की  nuclear (परमाणु) निगरानी संस्था

ईरान के दौरे पर गए संयुक्त राष्ट्र की nuclear (परमाणु) निगरानी संस्था

ईरान के दौरे पर गए संयुक्त राष्ट्र की nuclear (परमाणु )निगरानी संस्था के प्रमुख का कहना है कि उन्होंने ईरान के साथ रचनात्मक वार्ता की है.

राफ़ेल ग्रॉसी, ईरान को nuclear (परमाणु ) पर्यवेक्षकों के साथ सहयोग बढ़ाने के लिए मनाने ी कोशिश कर रहे हैं.

राफ़ेल का कहना है कि उन्होंने ईरान के अधिकारियों के साथ बेहद सकारात्मक माहौल में बात की है. वे और उनकी टीम को उम्मीद है कि ईरान के साथ ‘समाधान’ निकालने में वे कामयाब रहेंगे.

ईरान के फोर्डो कण परमाणु संयंत्र में हथियार बनाने लायक यूरेनियम के मिले हैं. इसके बाद ही राफ़ेल ने ईरान की यात्रा की है.

वहीं संयुक्त राष्ट्र के साथ वार्ता के बारे में बात करते हुए ईरान के परमाणु ऊर्जा कार्यक्रम के निदेशक मोहम्मद इस्लामी का कहना है कि मक़सद एक स्थायी समाधान खोजने का है जिससे भरोसा बना रहे.

तेहरान ने कहा है कि वो यूरेनियम संवर्धन को सीमित रखता है लेकिन हो सकता है यूरेनियम संवर्धन के स्तर में ग़ैर-इरादतन उतार-चढ़ाव हुआ हो.

International