यूपी पुलिस ने कहा मुठभेड़ में अतीक़ के बेटे असद की मौत, अब तक क्या-क्या हुआ?

यूपी पुलिस ने कहा मुठभेड़ में अतीक़ के बेटे असद की मौत, अब तक क्या-क्या हुआ?

उमेश पाल हत्याकांड के मुख्य अभियुक्त और बाहुबली नेता अतीक़ अहमद की गुरुवार को अदालत में पेशी हुई है.

प्रयागराज पुलिस अतीक़ अहमद से उनकी भूमिका के बारे में पूछताछ करने के लिए उन्हें साबरमती जेल से प्रयागराज लेकर आई है.

अतीक़ अहमद को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत और 17 अप्रैल तक पुलिस रिमांड में भेजा गया है.

इस बीच पुलिस ने कहा है कि उमेश पाल हत्याकांड में नामजद अतीक़ अहमद के बेटे असद अहमद झांसी में एक एनकाउंटर में मारे गए हैं.

उमेश पाल हत्याकांड में पुलिस को इन दोनों अभियुक्तों की तलाश थी. इन दोनों पर पांच-पांच लाख रुपए का इनाम रखा गया था.

पुलिस के अनुसार, यह ‘एनकाउंटर’ दो डिप्टी एसपी नवेंदु और विमल के नेतृत्व में हुआ.

पुलिस के अनुसार, असद की उम्र लगभग 20 साल थी. उनका दावा है कि इन दोनों के पास से विदेशों में बने हथियार भी बरामद किए गए हैं.

मारे गए दोनों लोगों के बारे में पुलिस का दावा है कि ये दोनों उमेश पाल की हत्या में शूटर्स थे. उनके मुताबिक़, सीसीटीवी में ये दोनों गोली चलाते हुए दिख रहे थे.

पुलिस ने कैसे किया एनकाउंटर?
यूपी पुलिस के स्पेशल डीजी, लॉ एंड ऑर्डर, प्रशांत कुमार ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि उनकी टीम ने ‘एनकाउंटर’ कैसे किया.

पुलिस का दावा है कि उन्होंने दोपहर साढ़े बजे मिली सूचना के बाद कदम उठाए.

उन्होंने कहा, “आज करीब साढ़े बारह से एक के बीच में सूचना के आधार पर कुछ लोगों को इन्टरसेप्ट किया गया, उस दौरान दोनों तरफ़ से गोलियां चली. उस ऑपरेशन में दोनों तरफ़ से गोलियां चलीं, हमारी एसटीएफ़ की टीम थी.”

प्रशांत कुमार ने कहा, “इस मुठभेड़ में 24 फरवरी को उमेश पाल की हत्या करने वाले दो लोग घायल हुए और बाद में इनकी मौत हो गई. इनकी पहचान असद अहमद, पुत्र अतीक अहमद और गुलाम, पुत्र मकसूदन के रूप में हुई.”

उन्होंने कहा, “ये यूपी पुलिस और एसटीएफ़ के लिए ज़रूरी केस था क्योंकि एक केस में एक मुख्य गवाह जिसे यूपी पुलिस ने सुरक्षा प्रदान की थी उसकी हत्या कर दी गई थी.

राजनीतिक प्रतिक्रियाएं
अतीक अहमद के बेटे असद और उनके सहयोगी ग़ुलाम के ‘एनकाउंटर’ की सीएम आदित्यनाथ ने तारीफ़ की है.

समाचार एजेंसी के मुताबिक सीएम योगी आदित्यनाथ ने कानून-व्यवस्था को लेकर बैठक की. उन्होंने यूपी एसटीएफ़ डीजीपी, स्पेशल डीजी लॉ एंड ऑर्डर और पूरी टीम की तारीफ़ की.

वहीं डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने पुलिस की टीम को बधाई देते हुए इसे एक ‘ऐतिहासिक’ कार्रवाई बताया.

उन्होंने कहा, “मैं एसटीएफ टीम को बधाई देता हूं. जो अपराध करेगा वो बचेगा नहीं, उसे फांसी होगी और अगर पुलिस से भिड़ेगा तो पुलिस को जवाबी कार्रवाई करनी होगी. यह बहुत ऐतिहासिक कार्रवाई है और बहुत बड़ा संदेश है कि अपराधियों का युग समाप्त हो गया है.”

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने मिडिया से बात करते हुए कहा, “कानून व्यवस्था को अगर देखना हो और सामान्य नागरिक कैसे अपने को सुरक्षित महसूस करता है, इसके लिए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को योगी जी से सीख लेनी चाहिए.”

National