दिल्ली नगर निगम चुनाव में भारी बहुमत हासिल करने वाली आम आदमी पार्टी के लिए परीक्षा की घड़ी है। आज एमसीडी की पहली बैठक में ही हंगामा हो गया इसी बैठक में एकीकृत दिल्ली नगर निगम के पहले मेयर और डिप्टी मेयर के चुनाव होने थे। आज सुबह निगम मुख्यालय सिविक सेंटर में पार्षदों का शपथ ग्रहण होना था, लेकिन हंगामे की वजह से सदन का काम बाधित हो गया. अब मेयर चुनाव के लिए नई तारीख घोषित की जाएगी। निगम अधिनियम की धारा 77 के तहत दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने इस चुनाव प्रक्रिया को संपन्न कराने वाली बैठक की अध्यक्षता के लिए पार्षद सत्या शर्मा को नामांकित किया है।
@MCD_Delhi की पहली ही बैठक में आम आदमी पार्टी का हंगामा, प्रोटेम स्पीकर के फैसले के विरोध में डॉयस पर चढ़े पार्षद, @BJPDelhiState ने बताया दिल्ली के इतिहास का काला दिन @ArvindKejriwal pic.twitter.com/pyUJGUTnpz
— सौरभ सिंह (@jsaurabhsingh) January 6, 2023
इस चुनाव में आम आदमी पार्टी ने मेयर पद के लिए शैली ओबरॉय को प्रत्याशी बनाया है। वहीं विकल्प के तौर पर आशु ठाकुर को भी मैदान में उतारा है। वहीं बीजेपी की ओर से मेयर पद के लिए पार्षद रेखा गुप्ता ने नामांकन दाखिल किया है। इसी प्रकार डिप्टी मेयर पद के लिए आम आदमी पार्टी ने पार्षद आले मोहम्मद इकबाल को उतार है। विकल्प के तौर पर पार्षद जलज कुमार ने भी नामांकन किया है। वहीं बीजेपी ने इस पद के लिए कमल बागड़ी को मैदान में उतारा है। इसी क्रम में आप की ओर से स्थायी समिति सदस्य के लिए मोहिनी, सारिका चौधरी, मोहम्मद आमिल मलिक तथा रमिंदर कौर मैदान में हैं, जबकि बीजेपी ने इन पदों के लिए कमलजीत सहरावत और पंकज लूथरा का नामांकन कराया है। निर्दलीय पार्षद गजेंद्र सिंह दराल भी स्थायी समिति सदस्य के लिए मैदान में है।