छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव 2025 के लिए आज मतदान शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ. 33 जिलों के नगरपालिकाओं में कुल 72.19% मतदान हुआ है. प्रदेश भर में हुए मतदान में पुरुषों का प्रतिशत 73.07%, महिलाओं का 71.66% और तृतीय लिंग का 19.75% दर्ज किया गया. राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जारी आंकड़े के अनुसार कुछ जिलों में मतदान का प्रतिशत अत्यधिक था, जबकि बिलासपुर, रायपुर जैसे कुछ जिलों में यह काफी कम था.
कोरिया जिले में सबसे ज्यादा मतदान
कोरिया जिले ने सबसे अधिक 84.97% मतदान के साथ रिकॉर्ड कायम किया, जबकि गरियाबंद में भी 84.65% मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग किया.
बिलासपुर में सबसे कम मतदान
राज्य में सबसे कम मतदान बिलासपुर जिले में दर्ज किया गया, जहां कुल मतदान 51.37% रहा. वहीं रायपुर में भी मतदान का प्रतिशत कम रहा, जहां 52.75% मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया.
तृतीय लिंग समुदाय का मतदान
मुंगेली और गरियाबंद जिलों में तृतीय लिंग समुदाय के मतदाताओं ने 100% मतदान किया, जबकि कई जिलों में यह आंकड़ा 0% रहा.
जिलेवार मतदान प्रतिशत
जिला कुल मतदान प्रतिशत
बिलासपुर 51.37%
गौरेला-पेंड्रा-मरवाही 75.58%
मुंगेली 72.53%
जांजगीर-चांपा 77.58%
सक्ती 81.44%
कोरबा 64.04%
रायगढ़ 69.68%
सारंगढ़-बिलाईगढ़ 78.52%
सूरजपुर 65.70%
बलरामपुर 79.85%
सरगुजा 64.85%
कोरिया 84.97%
मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर 69.27%
जशपुर 71.40%
रायपुर 52.75%
गरियाबंद 84.65%
बलौदाबाजार 71.30%
महासमुंद 70.48%
धमतरी 76.00%
दुर्ग 68.08%
बालोद 66.90%
बेमेतरा 77.44%
राजनांदगांव 75.80%
खैरागढ़-छुईखदान-गंडई 83.50%
मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी 80.06%
कबीरधाम 74.10%
बस्तर 70.43%
कोंडागांव 76.31%
दंतेवाड़ा 70.22%
सुकमा 66.97%
कांकेर 81.13%
नारायणपुर 70.71%
बीजापुर 58.71%