मध्य प्रदेश के सीधी में आदिवासी युवक पर पेशाब किए जाने की चर्चा बीते दो दिनों से सोशल मीडिया पर हो रही है.
इस मामले में विपक्ष एमपी की शिवराज सिंह चौहान सरकार पर निशाना साध रहा है.
ऐसे में शिवराज सिंह चौहान ने गुरुवार सुबह आदिवासी युवक दशरत से भोपाल में मुलाक़ात की. शिवराज सिंह ने पैर धोकर, माला और शॉल पहनाकर दशरत का सम्मान किया.
इस मौक़े पर शिवराज सिंह चौहान ने दशरत से माफ़ी मांगी और इसकी जानकारी सोशल मीडिया पर भी साझा की.
इस मुलाक़ात का वीडियो समाचार एजेंसी एएनआई ने साझा किया है.
इस वीडियो में शिवराज सिंह चौहान दशरत से कुछ सवाल पूछते और बात करते हुए दिखाई देते हैं.
शिवराज ने दशरत से पूछा कि आपको राशन मिलता है, क्या करते हैं आप और क्या बच्चे पढ़ाई कर रहे हैं?
इन सबके जवाब दशरत देते हैं.
शिवराज सिंह ये कहते हुए दिखते हैं कि अगर आपको कोई परेशानी हो तो मुझे बताना.
शिवराज सिंह चौहान दशरत से बोले- ”मुझे बहुत दुख हुआ वो घटना देखकर, मैं माफ़ी चाहता हूं. ये मेरी ड्यूटी है, मेरे लिए तो जनता ही भगवान जैसी है.”
सोशल मीडिया पर शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट किया, ”मन दुखी है. दशमत जी आपकी पीड़ा बाँटने का यह प्रयास है, आपसे माफी भी माँगता हूँ, मेरे लिए जनता ही भगवान है!”