अमेरिका नहीं देगा यूक्रेन को एफ़-16 लड़ाकू विमान

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने यूक्रेन को हर तरह से समर्थन देने के एलान के बावजूद अपने एफ़-16 लड़ाकू विमान देने से इनकार कर दिया है.

सोमवार को एक रिपोर्टर की ओर से ये पूछे जाने पर कि क्या अमेरिका एफ़-16 विमान यूक्रेन को उपलब्ध कराएगा, बाइडन ने इसका जवाब “नहीं” में दिया.

बाइडन की ये टिप्पणी ऐसे समय आई है जब एक दिन पहले ही जर्मनी ने यूक्रेन को लड़ाकू विमान भेजने से इनकार कर दिया है.

यूक्रेन पहले ही कह चुका है कि रूस के साथ जारी युद्ध में अपने एयरस्पेस को पाने के लिए उसे लड़ाकू विमानों की ज़रूरत है.

एफ़-16 लड़ाकू विमानों को दुनिया के सबसे विश्वसनीय फाइटर जेट में से एक माना जाता है.

इसे अमेरिका के अलावा बेल्जियम और पाकिस्तान जैसे अन्य देश भी इस्तेमाल करते हैं.

अगर ये यूक्रेन को मिलता तो उसके लिए ये हवाई लड़ाई में बड़ा अपग्रेड होता क्योंकि यूक्रेन अभी सोवियत-काल का लड़ाकू विमान इस्तेमाल कर रहा है.

इसे यूक्रेन की आज़ादी से पहले, सोवियत संघ के ज़माने में आज से लगभग तीस साल पहले बनाया गया था.

हालाँकि, बाइडन ने यूक्रेन की ओर से लड़ाकू विमानों की मांग को बार-बार ख़ारिज किया है और वो अन्य क्षेत्रों में सैन्य सहायता देने पर ज़्यादा ध्यान दे रहा है.

International