पाकिस्तान और यूएसए का मैच सुपर ओवर तक जा खिंचा. सुपर ओवर में पाकिस्तान को बेहद शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा है.
सुपर ओवर का लेखा जोखा
यूएसए की पारी- सुपर ओवर में यूएसए ने पहले बल्लेबाजी की. आरोन जोन्स ने मोहम्मद आमिर की पहली ही गेंद पर चौका लगा दिया, दूसरी गेंद पर 2 रन आए और जोन्स ने तीसरी गेंद पर सिंगल रन लिया. चौथी गेंद आमिर को दोबारा डालनी पड़ी क्योंकि वाइड के साथ-साथ हरमीत सिंह ने सिंगल रन भी लिया. चौथी गेंद पर जोन्स ने एक बार फिर सिंगल लिया. आमिर लय से भटक रहे थे, इसलिए एक और वाइड दे बैठे और इस बार भी दोनों ने एक्स्ट्रा रन भाग लिया. 5वीं गेंद पर डबल रन, लेकिन छठी गेंद से पहले आमिर फिर वाइड दे बैठे, जिस पर यूएसए के बल्लेबाजों ने 2 रन भाग लिए. वहीं आखिरी गेंद पर एक रन बनाने के साथ ही यूएसए के खेमे ने 18 रन बनाए.
पाकिस्तानी पारी- नेत्रावलकार ने पहली गेंद डॉट की, लेकिन दूसरी गेंद पर इफ्तिखार अहमद ने चौका जड़ दिया. अगली गेंद वाइड रही, लेकिन तीसरी गेंद पर इफ्तिखार कैच आउट हो गए. नेत्रावलकार ने वाइड की, लेकिन उससे अगली गेंद पर लेग बाई का चौका मिला. 5वीं गेंद पर 2 रन आए. आखिरी गेंद पर एक रन आया, जिससे यूएसए ने इस मुकाबले को जीत लिया है.