उत्तराखंड के राज्य आपदा प्रबंधन सचिव विनोद कुमार ने बताया है कि चमोली ज़िले में बद्रीनाथ के पास ग्लेशियर टूटने से बर्फ़ में फंसे मज़दूरों को निकालने का प्रयास फिर से शुरू कर दिया गया है.
उनका कहना है, “22 लोगों के लिए राहत और बचाव का काम चल रहा है. इसके लिए हमारे चार हेलिकॉप्टर काम में लगे हैं, ज़रूरत पड़ेगी तो इसकी और अधिक सेवाएं ली जाएंगी. अभी जोशीमठ में मौसम खुल रहा है, वहां हम माणा के पास हेलिपैड तैयार कर रहे हैं, हमारा हेलिपैड बर्फ़ से दब गया है.”
“रात में लगातार बर्फ़बारी के की वजह से राहत और बचाव का काम रोका गया था. हम उम्मीद करते हैं कि आज इसमें तेज़ी आएगी और अच्छे नतीजे सामने आएंगे.”
विनोद कुमार ने बताया है कि राहत और बचाव के काम में सेना, आईटीबीपी, बीआरओ, एनडीआरएफ़, एसडीआरएफ़, हेल्थ डिपार्टमेंट, ज़िला प्रशासन, पुलिस सभी मिलकर लगे हुए हैं.