रायपुर। भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा छ. ग. के प्रदेश मंत्री , नशामुक्ति अभियान के प्रदेश प्रभारी व आरंग विधानसभा क्षेत्र के लोकप्रिय नेता वेदराम मनहरे के 15 जुलाई को 50वें जन्मदिवस के अवसर पर भाजपा कार्यकर्ताओं ,समर्थकों व शुभचिंतकों द्वारा रायपुर विधानसभा रोड पर स्थित रोजवे रिसॉर्ट में धूमधाम से मनाया गया। श्री मनहरे जी जन्मदिन पर प्रातः पर 11 बजे श्री गणेश मंदिर मे पूजन अर्चन से कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए पंडितों द्वारा उन्हें तिलक लगाकर शुभकामनाएं दी, इसके पश्चात दोपहर 12 बजे श्री रामभक्तों की टोली द्वारा सामुहिक हनुमान चालीसा का भी पाठ किया गया। साथ ही साथ जन्मदिवस पर विशाल रक्तदान शिविर भी लगाया गया था। जिसमे भाजपा कार्यकर्ताओं व श्री मनहरे के शुभचिंतक व समर्थित युवाओं ने सैकड़ो की संख्या में भारी ऊर्जा व उत्साह के साथ रक्त दान किया। जन्मदिवस पर लोकबयांर छत्तीसगढ़ी कार्यक्रम ने भी अपनी प्रस्तुति दी , सुबह से ही श्री मनहरे को जन्मदिवस पर बधाई देने वालो का तांता लगा रहा , हजारों की संख्या में आरंग ,धरसींवा ,बलौदाबाजार कसडोल विधानसभा क्षेत्र के भाजपा कार्यकर्ता आमजनमानस व उनके शुभचिंतको ने प्रत्यक्ष रूप से भेंट कर बधाई शुभकामनाएं प्रेषित की। इसके साथ ही भाजपा प्रदेश संगठन से पूर्व संगठन मंत्री रामप्रताप सिंह , रूपनारायण सिन्हा ,सांसद रायपुर लोकसभा सुनील सोनी , वरिष्ठ कद्दावर नेता पूर्व मंत्री व विधायक बृजमोहन अग्रवाल ,पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गौरीशंकर अग्रवाल,किसान मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष पवन साहू , युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष रवि भगत,जिला प्रभारी अशोक पांडेय, रायपुर ग्रामीण जिलाध्यक्ष टंकराम वर्मा,प्रहलाद रजक , पूर्व विधायक आरंग संजय ढीढी , पूर्व विधायक धरसींवा देवजी भाई पटेल, श्री चंद सुंदरानी , विमल चोपड़ा ,लक्ष्मी वर्मा , अमित साहू ,गौरीशंकर श्रीवास ,अनुज शर्मा श्याम नारंग ,अनिल अग्रवाल, अनिल पांडेय, किरण बघेल, अशोक सिन्हा, उपकार चन्द्राकर, मंडल अध्यक्ष कृष्णा वर्मा ,नंद कुमार साहू, अभिषेक राजा तम्बोली, निर्वाचित जनप्रतिनिधि जिला व जनपद पंचायत सदस्य ,अध्यक्ष -पार्षद सहित
हजारों की तादात मे आरंग ,धरसींवा ,बलौदाबाजार कसडोल विधानसभा में निवासरत प्रदेश, जिला ,व मंडल भाजपा पदाधिकारियो ने भी मुलाकात कर जन्मदिवस पर बधाई व शुभकामनाएं प्रेषित की। कार्यक्रम के अंत मे श्री मनहरे ने सभी वरिष्ठ पदाधिकारियो, कार्यकर्ताओ, स्नेहीजनों व युवा साथियों का अभिनंदन व आभार व्यक्त करते हुए।आगामी चुनौतियों के लिए कमर कसने की बात कही।