वतन की उड़ान प्रतियोगिता एवं शिक्षक सम्मान समारोह

वतन की उड़ान प्रतियोगिता एवं शिक्षक सम्मान समारोह

डोरगढ़ में विराजमान पूज्य आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज के आशीर्वाद एवं मुनिश्री प्रसाद सागर जी महाराज के प्रेरणा से सोने की चिड़िया एवं लुटेरे अंग्रेज” पुस्तक पर आधारित वतन की उड़ान ऑनलाइन प्रतियोगिता के पुरस्कारों का वितरण एवं शिक्षकों का सम्मान शिक्षक दिवस के अवसर पर कल 5 सितंबर को शाम 6:30 बजे स्थानीय मेकाहारा मेडिकल कॉलेज के अंदर स्थित पंडित जवाहरलाल नेहरू ऑडिटोरियम में आयोजित किया गया है।

ऑनलाइन संपन्न हुई इस प्रतियोगिता में लगभग 11000 प्रतियोगियों ने पंजीयन कराया लगभग 7000 प्रतियोगियों ने भाग लिया। उनमें से देश भर से हर विजयी प्रतियोगियों को इस आयोजन में सम्मानित किया जाएगा। साथ ही देश भर से 77 शिक्षकों को भी सम्मानित किया जाएगा।

इस भव्य आयोजन के मुख्य अतिथि श्रीमान वीरेंद्र हेगड़े धर्माधिकारी धर्मस्थल कर्नाटक पद्म भूषण सदस्य राज्यसभा होंगे। विशिष्ट अतिथि के रूप में मध्य प्रदेश शासन के उद्योग मंत्री श्री ओमप्रकाश सखलेचा एवं श्री नंद कुमार साथ अध्यक्ष औद्योगिक विकास निगम छत्तीसगढ़ रायपुर होंगे। इस आयोजन में प्रदेश भर से जैन समाज के प्रतिनिधि शिक्षक गण समाज

Chhattisgarh