मध्य भारत में पहली बार बेहद जटिल एंजियोप्लास्टी को दिया गया अंजाम

मध्य भारत में पहली बार बेहद जटिल एंजियोप्लास्टी को दिया गया अंजाम

कार्डियोलॉजिस्ट पार्थ स्थापक ने अकेले की यह सफल सर्जरी

रायपुर, छत्तीसगढ़। छत्तीसगढ़ में दिल की बीमारियों के इलाज के लिए प्रसिद्ध श्री अनंत साई अस्पताल में एक बेहद जटिल एंजियोप्लास्टी सर्जरी प्रक्रिया को सफलतापूर्वक अंजाम दिया गया है। इस एंजियोप्लास्टी सर्जरी की सभी जगह चर्चाएं इसलिए भी हो रही हैं क्यों यह छत्तीसगढ़ और मध्य भारत में अपनी तरह की पहली जटिल सर्जरी है; जिसे प्रसिद्ध इंटरवेंशनल कार्डियोलॉजिस्ट डॉ. पार्थ स्थापक ने अकेले ही संपन्न किया है। खास बात यह भी है कि यह सर्जरी पूरी तरह से मुफ्त में की गई है।

उड़ीसा के नुआपाड़ा जिले के एक छोटे से गांव के एक 45 वर्षीय मरीज को सीने में तेज दर्द और सांस लेने में तकलीफ के साथ श्री अनंत साईं अस्पताल के इमरजेंसी में भर्ती किया गया। अस्पताल के सीनियर इंटरवेंशनल कार्डियोलॉजिस्ट डॉ. पार्थ स्थापक ने तुरंत इमरजेंसी की स्थिति को संभालते हुए और मरीज का एंजियोग्राफी किया। जिसमें पता चला कि दिल की तीन प्रमुख धमनियों में से दो धमनियां पूरी तरह से बंद थी। उस वक्त एक चुनौतीपूर्ण स्थिति थी, जबकि इन धमनियों को खोलना बेहद जटिल प्रक्रिया है।

हालांकि, असाधारण कौशल और विशेष अनुभवों के धनी डॉ. पार्थ स्थापक ने विशेष तकनीकों के माध्यम से बंद धमनियों को खोलने में कामयाबी हासिल कर लिया। रेट्रोग्रेड एंजियोप्लास्टी नामक तकनीक, जिसके जरिये पूरी तरह से बंद पड़ी धमनी को दूसरी तरफ की धमनी की छोटी शाखा के माध्यम से विशेष उपकरणों के जरिये खोला जाता है। इस विशेष उपकरण के जरिये डॉ. पार्थ स्थापक ने एक बंद धमनी को खोला तथा दूसरी धमनी को एक अन्य जटिल प्रक्रिया जिसे एन्टीग्रेड एंजियोप्लास्टी कहते हैं, के माध्यम से खोला गया। इस प्रक्रिया में विशेष तरह के तार व गुब्बारों का उपयोग किया जाता है।

प्रसिद्ध इंटरवेंशनल कार्डियोलॉजिस्ट डॉ. पार्थ स्थापक ने अकेले ही एक जटिल चिकित्सा प्रक्रिया को अंजाम दिया है। छत्तीसगढ़ राज्य में अपनी तरह का पहला जटिल एंजियोप्लास्टी सर्जरी प्रक्रिया है। आमतौर पर इस तरह की जटिल सर्जरी प्रक्रियाओं में देश के बड़े शहरों से विशेषज्ञों की टीम को बुलाया जाता है।

यह उल्लेखनीय उपलब्धि और भी उल्लेखनीय इसलिए बन गया है क्योंकि बीएसकेवाई योजना के तहत मरीज का पूरा इलाज मुफ्त में हुआ है। यह उपलब्धि सभी को सस्ती और गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवा प्रदान करने की श्री अनंत साईं अस्पताल की प्रतिबद्धता को दर्शाता है।

इस बेहद जटिल व सफल सर्जरी के बाद मरीज की हालत अभी पूरी तरह से सामान्य है।

इस अभूतपूर्व जटिल एंजियोप्लास्टी सर्जरी की संपूर्ण सफलता ने छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर स्थित श्री अनंत साईं अस्पताल को स्वास्थ्य के क्षेत्र में एक बार फिर से अग्रणी चिकित्सा संस्थान बना दिया है।

Chhattisgarh