बीआईटी-दुर्ग में वीजीलैंस अवेयरनेस वीक मनाया गया

बीआईटी-दुर्ग में वीजीलैंस अवेयरनेस वीक मनाया गया

एनएसएस बीआईटी-दुर्ग 30/10/23 से 05/11/23 तक होने वाले वीजीलैंस अवेयरनेस वीक के तहत वीजीलैंस सेमिनार का आयोजन दिनाँक 02/11/2023 किया। यूनाइटेड इंडिया इंश्योरेंस कंपनी द्वारा इस सेमिनार का आयोजन किया गया। कंपनी के बी.के.सिंह (चीफ रीजनल ऑफिसर, रायपुर), भावना चंदवानी ( सी. डिविजनल मैनेजर, भिलाई) एवं देवब्रत चक्रवर्ती (ब्रांच इंचार्ज, दुर्ग) ने वीजीलैंस अवेयरनेस का महत्व सभी छात्रों तक प्रेषित किया। सतर्कता जागरूकता सप्ताह शासन में पारदर्शिता और जवाबदेही लाना तथा देश के सर्वांगीण विकास को प्राप्त करने के प्राथमिक साधनों में से एक है। सेमिनार में इन सभी बातों की जानकारी दी गई।

वीजीलैंस का अर्थ यह है की यह किसी भी कार्यकारी प्राधिकरण के नियंत्रण से मुक्त , केंद्र सरकार के तहत सभी सतर्कता गतिविधियों की निगरानी करता है और केंद्र सरकार के संगठनों में विभिन्न अधिकारियों को उनके सतर्क कार्य की योजना बनाने, क्रियान्वित करने, समीक्षा करने और सुधार करने की सलाह देता है। इसी के साथ वीजीलैंस अवेयरनेस पर आधारित भाषण प्रतियोगिता आयोजित की गई, जिसमें प्रतिभागियों ने वीजीलैंस अवेयरनेस की आवश्यकता पर ज़ोर डाला ।एनएसएस स्वयंसेवकों के सहयोग से आयोजन सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।

Chhattisgarh