धीवर समाज प्रदेश स्तरीय युवक युवती परिचय सम्मेलन हुआ संपन्न , उप-मुख्यमंत्री हुए शामिल

रायपुर! छत्तीसगढ़ धीवर समाज महासभा द्वारा प्रदेश स्तरीय युवक युवती परिचय सम्मेलन दुर्ग जिले के धमधा नगर के हाइस्कूल मैदान में 07 जनवरी 2024 को संपन्न हुआ। इस परिचय सम्मेलन में पूरे छत्तीसगढ़ प्रदेश के सभी जिलों के सभी परिक्षेत्रों के युवक- युवती एक साथ क्रमबद्ध तरीके अपने जीवन साथी के तलाश में परिचय देते नजर आए। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में धीवर समाज के प्रतिनिधिमंडल ने हाल ही में प्रदेशाध्यक्ष सुरेश धीवर, कृष्णा चम्पालाल हिरवानी, सुशील जलक्षत्री के नेतृत्व में प्रदेश के उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा से भेंट मुलाकात कर कार्यक्रम के लिए आमंत्रित किया था, जिसे सहर्ष स्वीकार्य करते हुए उप मुख्यमंत्री इस कार्यक्रम में बतौर मुख्यअतिथि के रूप में शामिल हुए अपने उद्बोधन में सर्वप्रथम उन्होंने आराध्य देव प्रभु श्री राम चन्द्र जी को स्मरण कर प्रभु श्री राम जी की नौका पार लगाने वाले मछुआरा समाज उनके भक्त है तो मैं भी उस समाज का भक्त हु समाज गंगा को जोहर अभिनंदन करता हु,व सभी युवक युवतियों को अग्रिम शुभकामनाएं देता हूं, साथ ही पूर्ववर्ती सरकार द्वारा समाज के प्रादेशिक भवन के लिए आबंटित राशि व स्थल के संबंध पर अतिशीघ्र जिलाधीश रायपुर को निर्देशित कर प्रक्रिया आगे बढ़ाने की बात कही, एवं समाज के राजनीतिक भूमिका पर कौन सी पार्टी किसके साथ है बिना नाम लिए समझने की आवश्यकता है ,धनीराम जी को मछुआरा समाज की मांग पर हमारी पार्टी ने कसडोल से प्रत्याशी बनाया, मछुआ कल्याण बोर्ड भी रमन सिंह सरकार के समय गठन हुआ इस प्रकार के अनेको बात उन्होंने कही, कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप उपस्थित क्षेत्रीय विधायक ईश्वर साहू ने भी चुनाव में जीत पर धीवर समाज सहित जनता का आभार व्यक्त करते हुए इस कार्यक्रम की सराहना की , पूर्व विधायक लाभचंद बाफना ने भी कहा कि धीवर समाज संगठित व प्रगतिशील समाज है , मेंरे जीत में भी धीवर समाज की प्रमुख भूमिका रही है, राधेश्याम चंद्रवंशी सहकार भारती ने भी समाज को संबोधित किया समाज के प्रदेशाध्यक्ष सुरेश धीवर ने अतिथियों के समक्ष समाज की रोजी रोटी व परंपरागत व्यवसाय से जुड़ी मांग रखी जिस पर सभी अतिथियों ने हर संभव सहयोग प्रदान करने का अश्वासन दिया।
उक्त कार्यक्रम में महासभा के संरक्षक ,सलाहकार परमेश्वर फुटान,रामकृष्ण धीवर, लीलाराम तारक, जगन्नाथ सरपार, सेवकराम तारक, रामकुमार धीवर,सोहनलाल धीवर, प्रदेश महासचिव रामलाल पेंडरिया, कोषाध्यक्ष पवन धीवर, प्रदेश उपाध्यक्ष रामानंद धीवर,वेदव्यास तारक, चन्द्रविजय धीवर, रामेश्वर धीवर, नरेंद्र धीवर, जनकुरामधीवर, धमधा के पार्षद भूषण धीवर, हिम्मत धीवर,युवा प्रकोष्ठ से जयप्रकाश फुटान पुरषोत्तम धीवर,हितेंद्र धीवर, देवी धीवर, सतीश जलक्षत्री,चमन जलक्षत्री, दुर्गेश जलक्षत्री, त्रिलोक धीवर, नरेंद्र जलक्षत्री, शिक्षा व संस्कृति प्रकोष्ठ से पूनमचंद सपहा, सहकारिता प्रकोष्ठ से रूपचंद धीवर, दिलीप जलक्षत्री, महिला प्रकोष्ठ से संध्या हिरवानी, लक्ष्मी पेंडरिया उपस्थित रहे ,कार्यक्रम का संचालन कृष्णा चंपालाल हिरवानी व आभार प्रदर्शन सुशील जलक्षत्री ने किया।

Uncategorized