फ्रांस में हिंसा ,आगज़नी का दौर अभी भी जारी है।
फ्रांस सरकार ने हिंसा रोकने के लिए कई नए कदम उठाने का एलान किया है.
फ्रांसीसी राष्ट्रपति ने इस मुद्दे पर हुई आपातकालीन बैठक के बाद एक संक्षिप्त बयान जारी किया है जिसमें उन्होंने अभिवावकों से अपने बच्चों को घरों से न निकलने देने की सलाह दी है.
इस मुद्दे पर अब तक जो कुछ पता है-
फ्रांस में हिंसा और आगज़नी बीते मंगलवार एक 17 साल के युवा नाहेल एम की हत्या के बाद भड़की जिसे पुलिस ने बेहद क़रीब से गोली मारी थी.
फ्रांसीसी गृह मंत्री ने कहा है कि गुरुवार रात ही सड़कों पर आगज़नी की 3,880 घटनाएं दर्ज की गई हैं, इससे पहले बुधवार रात आगज़नी की 2,391 घटनाएं दर्ज की गयी थीं.
गृह मंत्रालय ने कहा है कि दंगे और हिंसा की तीसरी रात को पूरे फ़्रांस में हिंसा और आगजनी हुई और इस दौरान 875 लोगों को गिरफ़्तार किया गया.
फ्रांस में तीन दिन से जारी हिंसा के दौरान 492 इमारतों और 2,000 गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया गया.
राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने कहा कि गुरुवार की रात आगजनी की 3,880 घटनाएं हुईं.
समाचार एजेंसियों के मुताबिक, भारी हिंसा पर काबू पाने के लिए राष्ट्रपति मैक्रों अब बेझिझक सुरक्षा के कड़े उपाय उठाने के लिए तैयार हैं.
फ़्रांस की प्रधानमंत्री एलिज़ाबेथ ने कहा है कि दंगाग्रस्त सड़कों पर पुलिस अब बख़्तरबंद गाड़ियों में उतरेगी.
हिंसा को काबू करने में जुटे 249 पुलिस अधिकारी घायल हुए हैं।