ब्रिटेन के मर्सीसाइड में मशहूर सिंगर टेलर स्विफ़्ट की थीम वाली डांस पार्टी में तीन छोटी बच्चियों की हत्या के बाद हिंसक प्रदर्शन में अब तक 150 लोगों को गिरफ़्तार किया गया है.
हालात की गंभीरता को देखते हुए सोमवार को प्रधानमंत्री के आधिकारिक आवास 10 डाउनिंग स्ट्रीट में इमरजेंसी मीटिंग बुलाई गई है.
रोटरहम के होटल पर हमले को लेकर प्रधानमंत्री किएर स्टार्मर ने चिंता जताई थी. इमरजेंसी मीटिंग का फ़ैसला इसके बाद ही लिया गया है.
इस होटल में राजनीतिक शरण मांगने वालों को रखा जाता है.
उन्होंने कहा कि जो लोग भी अशांति फैलाने का काम कर रहे हैं, उन्हें कानून की सख़्ती का सामना करना होगा.
इस बीच पुलिस ने टेमवर्थ, मिडिल्सब्रो, बोल्टन, हल और वेमाउथ समेत कई इलाकों में हिंसक प्रदर्शनों के ख़िलाफ़ कार्रवाई की है.
प्रधानमंत्री किएर स्टार्मर ने हिंसक प्रदर्शनों की निंदा करते हुए कहा, ”इस देश में लोगों को सुरक्षित रहने का हक है. इसके बावजूद हमने देखा कि मुस्लिम समुदायों पर निशाना बनाया गया. मस्जिदों पर हमले हुए.”
उन्होंने कहा, ”दूसरे अल्पसंख्यक समूहों को निशाना बनाया गया. सड़कों पर नाजी सैल्यूट दिया गया. पुलिस पर हमले हुए. नस्लीय नारों के साथ हिंसा की गई. इसलिए मुझे इसे धुर दक्षिणपंथियों की बेरहम हिंसा कहने में कोई हिचक नहीं है.”