विष्णुदेव सरकार का बजट सर्वहारा वर्ग के लिए — शकील अहमद

विष्णुदेव सरकार का बजट सर्वहारा वर्ग के लिए — शकील अहमद


ओपी चौधरी ने अमृतकाल की नीव रखी

रायपुर ।। छत्तीसगढ़ में भाजपा सरकार बनने के बाद छत्तीसगढ़ के वित्त मंत्री ओपी चौधरी द्वारा अमृत काल के नींव का प्रस्तुत बजट छत्तीसगढ़ के तरक्की और विकास के लिए मिल का पत्थर साबित होगा।
भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा छत्तीसगढ़ के प्रदेश अध्यक्ष शकील अहमद ने बजट को सर्वहारा के लिए समर्पित बजट बताते हुए कहा कि गरीब कल्याण योजना के तहत 5 वर्षों तक निशुल्क राशन, यूपीएससी की तैयारी के लिए दिल्ली हास्टल में 200 बच्चों का प्रावधान, कचरा प्रबंधन के लिए 400 करोड़, सड़को के लिए 841 करोड़, ग्रामीण रोज़गार हेतु 2887 करोड़, पंचायत ग्रामीण विकास के लिए 17 हजार 539 करोड़, शुद्ध पेयजल के लिए 5000 करोड़, महतारी वंदन योजना के लिए 117 करोड़, पंचायत स्तरीय महिला सदन बनाने 50 करोड़, तेंदुपत्ता संग्राहक परिवार के लिए चरण पादुका 35 करोड़, स्वास्थ्य सुविधा के लिए 1500 करोड़, बिजली बिल हाफ योजना के लिए 1 हजार 274 करोड़,एकल बत्ती के लिए 540 करोड़,आवास योजना के लिए 3800 करोड़, कृषि उन्नति योजना के लिए 10 हजार करोड़, श्री रामलला दर्शन के लिए 35 करोड़, सिंचाई परियोजना के लिए 300 करोड़ सहित सुशासन, खुशहाली, गरीब, किसान, युवा, महिला, व्यापारी वर्ग के लिए यह बजट सराहनीय है।
प्रदेश अध्यक्ष शकील अहमद ने कहा कि डबल इंजन सरकार से छत्तीसगढ़ के जनता की सपने साकार होने लगेगी और विष्णुदेव सरकार द्वारा प्रस्तुत बजट मे अगले 5 सालों में जीडीपी को 5 लाख करोड़ से 10 लाख करोड़ तक दोगुना करने का लक्ष्य है।
प्रदेश अध्यक्ष शकील अहमद ने आगे कहा की यह विष्णुदेव साय की सरकार गांव,गरीब,युवा,किसान,महिला के विकास की सरकार है साथ ही यह सरकार सबका साथ,सबका विकास,सबका विश्वास और सबका प्रयास से काम करने वाली सरकार साबित होगी।।

Chhattisgarh