छत्तीसगढ़ की सात सीटों पर सात मई को दिग्गजों के बीच तीसरे चरण का महामुकाबला हो रहा है, जिसमें प्रदेश के 1.39 करोड़ मतदाता प्रत्याशियों के भाग्य का निर्णय कर रहे हैं। तीसरे चरण की महत्वपूर्ण सीट रायपुर,दुर्ग,बिलासपुर, कोरबा, रायगढ़,जांजगीर-चांपा व सरगुजा में भाजपा-कांग्रेस के दिग्गजों के बीच टक्कर देखने को मिल रही है। मतदान सुबह सात बजे से शुरू हो गया है। शाम छह बजे तक वोटिंग होगी।
रायपुर के लालपुर स्थित एक मतदान केंद्र 279, में सुबह से लाईन लगाकर मतदान केंद्र पहुंचे मतदाता धीमी गति से मतदान कराए जाने से नाराज़ मतदाताओं हंगामा खड़ा कर दिया। शिकायत है कि अंदर से दरवाजा बंद कर दिया गया है।
जांजगीर-चांपा में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी आकाश छिकारा ने अपनी पत्नी डॉ पायल चौधरी के साथ आदर्श मतदान केन्द्र , डाइट जांजगीर पहुंचकर मतदान किया। इसके साथ ही एसपी विवेक शुक्ला, उप जिला निर्वाचन अधिकारी निशा नेताम मड़ावी ने भी मतदान किया। कलेक्टर, एसपी सहित अधिकारियों ने मतदान के बाद सेल्फी जोन में पहुचकर अपनी सेल्फी भी ली।
कोरबा में पंप हाउस आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल के मतदान केन्द्र 180 में ईवीएम मशीन खराब होने से 45 मिनट तक मतदान कार्य रूका रहा। सुधार कार्य के बाद मतदान की प्रक्रिया शुरू हुई।
बिलासपुर जिले में लोकसभा चुनाव को लेकर मतदाताओं में जबरदस्त उत्साह नजर आ रहा है। सभी बूथों में सुबह से भीड़ उमड़ी पड़ी है। शंकर नगर स्थित शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला मतदान केंद्र में पिछली बार जहां सुबह के पहले घंटे में 100 से भी कम मतदाता वोट देने पहुंचे थे इस बार 500 पार पहुंच गए हैं। मतदान केंद्र में इस बार काफी अच्छी व्यवस्था है। गर्मी के मध्य नजर मतदाताओं को ओआरएस दिया जा रहा है। बुजुर्गों के लिए विशेष कूलर लगाए गए हैं।
वोट देने के बाद मतदाताओं के चेहरे पर खुशी साहब झलक रही है। कड़ी सुरक्षा के बीच सेल्फी लेने की भी होड़ मची है। शंकर नगर सहित बिलासपुर के रेलवे परिक्षेत्र और तोरवा और दयालबंद में भी लगभग यही स्थिति है।