मौसम: राजधानी समेत कई इलाकों में बारिश होने की संभावना

मौसम: राजधानी समेत कई इलाकों में बारिश होने की संभावना

छत्तीसगढ़ के अनेक हिस्सों में 14 से 17 मार्च के बीच गरज-चमक के साथ बारिश होने की संभावना है। बारिश के साथ ही 30-40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने की संभावना भी जताई जा रही है। ऐसा इसलिए क्योंकि प्रदेश में समुद्र की ओर से नमीयुक्त हवा आ रही है। जिसके प्रभाव से गर्मी से आंशिक राहत मिलने का अनुमान है।

हालांकि चक्रवात का असर खत्म होने के बाद तापमान में वृद्धि होने की संभावना भी है। मौसम वैज्ञानिक एचपी चंद्रा ने कहा कि छत्तीसगढ़ में बंगाल की खाड़ी से नमी युक्त हवा आने की संभावना है। जिसके प्रभाव से छत्तीसगढ़ के अनेक स्थानों पर बारिश होगी। 14 से लेकर 17 मार्च तक गरज चमक के साथ बारिश होने की संभावना है। 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने की संभावना भी है।

Chhattisgarh