छत्तीसगढ़ : राज्य के मौसम की बात करें तो राज्य में एक बार फिर बदलाव का दौर जारी है. दक्षिण छत्तीसगढ़ में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना. छत्तीसगढ़ के मौसम में एक बार फिर बदलाव का दौर जारी है. बंगाल की खाड़ी में गहरा अवदाब बनने से प्रदेश के तापमान में गिरावट का दौर देखा जा सकता है.
मौसम विभाग की मानें तो आने वाले दो-तीन दिनों में दक्षिण छत्तीसगढ़ में गरज चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. इसके अलावा अवदाब का असर पूरे छत्तीसगढ़ में देखने को मिलेगा. प्रदेश के कई जिलों में तापमान में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है.
ऐसा रहा प्रदेश का तापमान
राज्य में सबसे कम तापमान कबीरधाम जिले में 6.9 डिग्री दर्ज किया गया है. वहीं राजधानी रायपुर में तापमान 14.2 डिग्री दर्ज किया गया है. बिलासपुर में 12.4, अंबिकापुर में 8.4, जगदलपुर और दुर्ग में 12.4 और राजनांदगांव में 12.8 डिग्री न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया है. मौसम विभाग की मानें तो आने वाले दिनों में छत्तीसगढ़ के तापमान में गिरावट का दौर लगातार जारी रहेगा. जिससे कड़ाके की ठंड पड़ने की संभावना बनी हुई है.