वेस्टइंडीज़ की टीम ने भारत के ख़िलाफ़ पांच मैचों की टी20 सीरीज़ के आख़िरी मुक़ाबले को आठ विकेट से जीतने के साथ सीरीज़ को 3-2 से अपने नाम कर लिया.
वेस्टइंडीज़ टीम को पांचवें टी20 मैच में भारतीय टीम ने 166 रनों का लक्ष्य दिया था जिसे उन्होंने 18 ओवरों में दो विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया.
टीम की तरफ से ब्रैंडन किंग ने नाबाद 85 रनों की पारी खेली.वहीं निकोलस ने 47 रनों की पारी देखने को मिली.166 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज़ की टीम की शुरुआत इस मुकाबले में अच्छी नहीं रही.
टीम का अपना पहला विकेट सिर्फ़ 12 रन के स्कोर पर गिरा. इसके बाद बल्लेबाज़ी करने उतरे निकोलस पूरन ने पिछली 2 पारियों के मुकाबले इस मैच में बेहतर शुरुआत की.
पूरन ने आते ही पहले अर्शदीप सिंह के ओवर में छक्का लगाया, वहीं इसके बाद हार्दिक पांड्या के ओवर में लगातार 2 छक्के लगाने के साथ स्कोर को तेज़ी के साथ आगे बढ़ाना शुरू किया.
पूरन और किंग ने मिलकर पहले 6 ओवर में टीम का स्कोर 1 विकेट के नुकसान पर 61 रनों तक पहुंचा दिया. 47 रन पर तिलक वर्मा की गेंद पर पूरन आउट हो गए.
निकोलस पूरन के पवेलियन लौटने के बाद ब्रैंडन किंग का साथ देने मैदान पर उतरे शाई होप. ब्रैंडन किंग ने मैदान पर तेज़ी के साथ रन बनाने का सिलसिला जारी रखा और टीम को 18 ओवरों में लक्ष्य तक पहुंचा दिया.