आम आदमी पार्टी (आप) की नेता आतिशी ने कहा है कि देश का युवा बेरोज़गारी से परेशान है और महिलाएं महंगाई से जूझ रही हैं.
आतिशी ने आरोप लगाया, “सिलेंडर का दाम 300 रुपये से 1200 रुपये पहुंच गया. डीज़ल का दाम 55 रुपये से 90 रुपये पहुंच गया. पेट्रोल का दाम 75 रुपये से 100 रुपये पहुंच गया.’’
“आज देश के हर परिवार को घर चलाने में परेशानी हो रही है. किसान के पास फसल बेचने का तरीका नहीं है. आय बढ़ाने का तरीका नहीं है. बच्चों के लिए स्कूल नहीं है. नागरिकों के पास स्वास्थ्य की सेवा नहीं है.’’
आप नेता आतिशी ने बीजेपी के घोषणापत्र को ‘जुमला पत्र’ बताया है.
बीजेपी ने लोकसभा चुनाव 2024 के लिए रविवार सुबह घोषणा पत्र जारी किया.
बीजेपी ने लोकसभा चुनाव के लिए जारी किए गए घोषणा पत्र को ‘मोदी की गारंटी’ का नाम दिया है.