अमेरिका के राष्ट्रपति बनते ही विश्व स्वास्थ्य संगठन यानी डब्ल्यूएचओ से अलग होने की ट्रंप की घोषणा पर चीन ने प्रतिक्रिया दी है.
चीन के सरकारी अख़बार ग्लोबल टाइम्स के अनुसार, चीन के वित्त मंत्रालय के प्रवक्ता गुओ जैकुन ने कहा है कि डब्ल्यूएचओ की भूमिका को मज़बूत करना चाहिए, ना कि कमज़ोर.
उन्होंने कहा, “डब्ल्यूएचओ वैश्विक स्वास्थ्य गवर्नेंस में एक केंद्रीय और तालमेल वाली भूमिका निभाता है.”
उन्होंने कहा कि चीन डब्ल्यूएचओ की ज़िम्मेदारियों को पूरा करने में उसका समर्थन करना जारी रखेगा.
उन्होंने कहा, “अंतरराष्ट्रीय सार्वजनिक स्वास्थ्य सहयोग को और व्यापक करने, वैश्विक स्वास्थ्य गवर्नेंस को बढ़ाने में चीन डब्ल्यूएचओ का साथ देना जारी रखेगा.”
हालांकि डब्ल्यूएचओ प्रमुख टेड्रोस घेब्रेयेसस ने उम्मीद जताई है कि अमेरिका इस फैसले पर पुनर्विचार करेगा.
ट्रंप की घोषणा को उन्होंने अफसोसजनक बताया, “हम उम्मीद करते हैं कि अमेरिका पुनर्विचार करेगा और अमेरिका और डब्ल्यूएचओ के बीच साझेदारी बनाए रखने के संबंध में हम रचनात्मक संवाद जारी रखने की उम्मीद करते हैं.”
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का कहना है कि अमेरिका ने अन्य देशों के मुक़ाबले इसके लिए अनुचित कीमत चुकाई है.
हालांकि ट्रंप ने कहा, “उनकी बहुत ज़्यादा इच्छा है कि हम वापस आ जाएं, इसलिए देखते हैं कि क्या होता है.”
इसे डब्ल्यूएचओ में अमेरिका के जल्द लौटने का इशारा भी माना जा रहा है.