राहुल गांधी के ख़िलाफ़ दर्ज एफ़आईआर पर अब कांग्रेस ने क्या कहा?

राहुल गांधी के ख़िलाफ़ दर्ज एफ़आईआर पर अब कांग्रेस ने क्या कहा?

कांग्रेस के सांसद गौरव गोगोई ने शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि संसद के पूरे शीतकालीन सत्र में अदानी के मामले से मोदी सरकार भागती रही
कांग्रेस के सांसद गौरव गोगोई ने शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में विपक्ष के नेता राहुल गांधी के खिलाफ दर्ज एफ़आईआर पर बात की.

उन्होंने कहा, “अगर उनको (बीजेपी) लगता है कि एफआईआर से राहुल गांधी झुक जाएंगे, ये उनकी गलतफ़हमी होगी. राहुल गांधी जी और कांग्रेस पार्टी, बाबा साहेब आंबेडकर के प्रति जो अपमानजनक शब्दों का व्यवहार अमित शाह जी ने किया, उसके खिलाफ हम आवाज़ उठाते रहेंगे. झूठे एफ़आईआर से हम पीछे हटने वाले नहीं है.”

इस दौरान कांग्रेस के राज्यसभा सांसद प्रमोद तिवारी ने कांग्रेस की ओर से मांग रखी.

उन्होंने कहा, “जिस जगह घटना हुई है, वहां की सीसीटीवी फुटेज को सील किया जाए और जारी किया जाए, जिसमें आपको साफ दिखेगा कि सांसदों को सदन के अंदर जाने से रोका गया. हमने बीजेपी के साथ ही घटना की एफ़आईआर लिखवाई थी, उनकी एफ़आईआर तो लिख ली गई, लेकिन हमारी एफ़आईआर अभी तक नहीं लिखी गई है.”

इसी के साथ कांग्रेस ने फिर से एक बार गृहमंत्री अमित शाह से इस्तीफ़े की मांग की है.

राज्यसभा में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की ओर से संविधान पर चर्चा के दौरान भीमराव आंबडेकर के बारे में दिए गए भाषण के एक अंश पर छिड़ा विवाद गुरुवार को संसद परिसर में धक्का-मुक्की तक पहुंच गया.

National