अमेरिका के समर्थन वाले ग़ज़ा में युद्धविराम के प्रस्ताव पर अपना जवाब दे दिया है.
हमास का कहना है कि वह इसराइल की प्रतिबद्धता चाहते हैं कि ये युद्धविराम स्थायी हो.
एक बयान में हमास और उसके सहयोगी फ़लस्तीनी इस्लामिक जिहाद (पीआईजे) ने एक समझौते पर पहुंचने के लिए “सकारात्मकता” दिखाई है.
इस प्रस्ताव को संयुक्त राष्ट्र की सिक्योरिटी काउंसिल ने भी समर्थन दिया है. इसमें शुरुआत में छह सप्ताह तक युद्धविराम करने की बात कही गई है और दूसरे फ़ेज़ में ये युद्धविराम स्थायी कर दिया जाएगा.
इसके अलावा इसमें ग़ज़ा में दोबारा निर्माण कार्य शुरू करने की बात की गई है.
क़तर और मिस्त्र जो अमेरिका के साथ हमास और इसराइल के बीच मध्यस्थता कर रहे हैं, उन्होंने भी बताया है कि हमास ने इस प्रस्ताव पर अपना जवाब दे दिया है.
मंगलवार शाम को अपने बयान में हमास ने ग़ज़ा में लड़ाई को “पूरी तरह से रोकने” का आह्वान किया
.हमास और पीआईजे ने कहा, “यह प्रतिक्रिया हमारे फ़लस्तीनी लोगों के हितों को प्राथमिकता देती है और हम ग़ज़ा पर चल रहे हमले को पूरी तरह से रोकने की पर ज़ोर दे रहे हैं.”
दोनों ग्रुप ने कहा कि वो “इस युद्ध को ख़त्म करने वाले समझौते पर पहुंचने के लिए सकारात्मक रूप से बातचीत के लिए तैयार हैं.”
व्हाइट हाउस के राष्ट्रीय सुरक्षा प्रवक्ता जॉन किर्बी ने कहा कि ये “मददगार” है कि हमास ने जवाबदे दिया और अमेरिकी अधिकारी उनके जवाब का “मूल्यांकन” कर रहे हैं.