ईरान के क़ब्ज़े में मौजूद मालवाहक जहाज़ पर जयशंकर ने क्या की बात

ईरान के क़ब्ज़े में मौजूद मालवाहक जहाज़ पर जयशंकर ने क्या की बात

भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर ने ईरान के विदेश मंत्री आमिर अब्दुल्लाहियान से फ़ोन पर बात की है.

एस. जयशंकर ने ये जानकारी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर दी है.

एस. जयशंकर ने बताया है कि इस बातचीत के दौरान उन्होंने ईरान के सामने मालवाहक जहाज़ एमएससी एरीज़ पर सवार चालक दल के 17 भारतीय सदस्यों को रिहा करने की मांग की है.

जयशंकर ने इस फ़ोन कॉल के दौरान क्षेत्र के ताज़ा हालात, तनाव को और न बढ़ाने के महत्व, सब्र से काम लेने और तनाव को कूटनीति के ज़रिए कम करने पर भी चर्चा की.

ईरान ने शनिवार को इसराइली अरबपति कारोबारी से जुड़े मालवाहक जाहज़ को अपने क़ब्ज़े में ले लिया था. इसके चालक दल में भारतीय नाविक सवार हैं.

ईरान ने शनिवार देर रात इसराइल पर हवाई हमला कर दिया था. हालांकि ईरान की तरफ़ से दागे गए अधिकतर हमलावर ड्रोन और मिसाइलों को इसराइल ने अमेरिका की मदद से हवा में ही मार गिराया था.

इस घटनाक्रम के बाद से इसराइल और ईरान के बीच तनाव बड़ा हुआ है जिससे समूचे मध्य-पूर्व क्षेत्र में ख़तरा पैदा हो गया है.

भारत के इसराइल और ईरान दोनों देशों से क़रीबी रिश्ते हैं. भारत ने दोनों देशों से संयम बरतने की अपील की है.

National