कनाडा के ब्रैम्पटन में रविवार एक हिन्दू मंदिर में हुए हमले को लेकर भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रतिक्रिया व्यक्त की है.
अपने सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म एक्स के हैंडल पर लिखा, “मैं कनाडा में हिंदू मंदिर पर जानबूझकर किए गए हमले की कड़ी निंदा करता हूं. हमारे राजनयिकों को डराने-धमकाने की कायरतापूर्ण कोशिशें भी उतनी ही भयावह हैं. हिंसा की ऐसी हरकतें भारत के संकल्प को कभी कमजोर नहीं कर सकतीं. हम उम्मीद करते हैं कि कनाडा की सरकार न्याय सुनिश्चित करेगी और कानून का शासन कायम रखेगी.”
वहीं इस मामले पर कनाडा प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने रविवार को सोशल मीडिया एक्स पर लिखा, “ब्रैम्पटन में आज हिन्दू सभा मंदिर पर हुई हिंसा अस्वीकार्य है. कनाडा के हर नागरिक को अधिकार है कि वो अपनी धार्मिक आस्था का आज़ादी और पूरी सुरक्षा के साथ पालन करे.”
भारत और कनाडा के बीच पिछले कुछ दिनों से काफी तनाव भरे रिश्ते चल रहे हैं.
दोनों देशों के बीच यह तनाव खालिस्तान समर्थक नेता हरदीप सिंह निज्जर की पिछले साल हुई हत्या से शुरू हुआ था, जिसमें कनाडा ने भारत की भूमिका पर सार्वजनिक तौर पर सवाल उठाए थे.
इस विवाद की वजह से दोनों देश ने अक्टूबर माह में एक दूसरे के कुछ राजनयिकों को निकाल दिया था. हाल ही में कनाडा के एक मंत्री ने निज्जर हत्या मामले में भारत के केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का नाम लिया था.