दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद से आम आदमी पार्टी चर्चा में है. पंजाब में कांग्रेस नेता प्रताप सिंह बाजवा ने यह दावा किया था कि आप के 30 विधायक कांग्रेस के संपर्क में हैं.
इस मामले पर पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत भगवंत मान ने कहा, “प्रताप सिंह बाजवा तो पौने तीन साल से यही कह रहे हैं. उनको कहने दीजिए, उनके पास तो विधायक हैं नहीं.”
मान ने कहा, “उनको (कांग्रेस) बोलिए कि हमारे विधायकों की गिनती मत करो, अपने गिन लो. वो तो कहते रहते हैं. वो पहले भी कहते थे, 40 आ रहे हैं, 20 आ रहे हैं. ये इनकी फ़ितरत है.”
उन्होंने कहा, “हमने हमारे ख़ून-पसीने से पार्टी बनाई है. हमने मेहनत करके, घर-घर जाकर, गांव में जाकर, कस्बों में जाकर, शहरों में जाकर पार्टी बनाई है. उनके (कांग्रेस) यहां कल्चर है, इधर जाने का, उधर जाने का, फिर वापस आने का. तो उनको बोलने दीजिए.”