कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी में अपने लेक्चर के दौरान Rahul Gandhi (राहुल गांधी )की कही बातों पर बीजेपी मुखर है.
अब Rahul Gandhi ने भी लंदन में इंटरनेशनल जर्नलिस्ट एसोसिएशन के एक कार्यक्रम में इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी है.
Rahul Gandhi ने पत्रकारों के पूछे सवाल के जवाब में कहा, “प्रधानमंत्री और सरकार पर कोई भी सवाल उठाए तो उस पर हमला होता।
Rahul Gandhi ने कहा, “मुझे याद है कि आख़िरी बार जब पीएम मोदी विदेश दौरे पर गए थे तो कह रहे थे कि आज़ादी के 70 साल बाद भारत में कुछ नहीं हुआ. उन्होंने कहा कि भारत में भ्रष्टाचार है. ये सब बातें उन्होंने विदेश में कही.”
बीजेपी Rahul Gandhi की ये कहकर आलोचना कर रही है कि वो विदेश में जाकर भारत को बदनाम कर रहे हैं.
Rahul Gandhi बोले, “मैंने कभी अपने देश का अपमान नहीं किया. मैं ऐसा कभी नहीं करूंगा. जब वो ये कहते हैं कि 70 सालों में कुछ नहीं हुआ, तो क्या ये हर भारतीय का अपमान नहीं है?
राहुल गांधी ने और क्या कहा?
बड़े देशों में समस्याओं का समाधान लोगों के साथ काम करके मिलता है. ये ख़्याल बहुत कारगर नहीं है कि सिर्फ़ एक आदमी सारी परेशानियों को दूर कर देगा.
ये समस्याएं बातचीत चाहती हैं. मुद्दे के हिसाब से संबंधित लोगों से बात करने की ज़रूरत है.
ये भी ख़बर पढ़ें:ईरान के दौरे पर गए संयुक्त राष्ट्र की nuclear (परमाणु) निगरानी संस्था
मैं इस बात से सहमत नहीं हूं कि नरेंद्र मोदी के पास जादू की छड़ी है, नरेंद्र मोदी स्टाइल, वन मैन… ऐसी चीज़ों से समाधान नहीं निकलेगा. ऐसी कोशिशों के नतीजे भी आपने देखे ही हैं.
ये मुद्दा ही नहीं है. ये भटकाने वाली चीज़ है. मैं इस पर बात नहीं करना चाहता हूं. विचार ये है कि विपक्षी ताकतें एक साथ आएं ताकि आरएसएस और बीजेपी को हराया जा सके.