भूटान के राजा से मिलकर एस जयशंकर ने क्या कहा?

भूटान के राजा से मिलकर एस जयशंकर ने क्या कहा?

भूटान के किंग जिग्मे खेसर नामग्येल वांगचुक दो दिवसीय दौरे पर भारत आए हैं.

भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने सोमवार को दिल्ली एयरपोर्ट पर उनकी आगवानी की.

शाम को भूटान के किंग से मुलाक़ात के बाद जयशंकर ने कहा, ‘ये दौरा भारत और भूटान की अनोखी साझेदारी को और मजबूत करेगा

भूटान भारत के लिए रणनीतिक महत्व वाला देश है और पिछले कुछ सालों में दोनों देशों के बीच रक्षा के मामले में काफ़ी नजदीकी आई है.

हालांकि भूटान के प्रधानमंत्री लोटे छृंग के एक हालिया इंटरव्यू से विवाद खड़ा हो गया था जिसमें उन्होंने विदेशी अख़बार ‘ला लेब्रे’ को दिए इंटरव्यू में कहा था कि ‘चीन ने जो गाँव बनाए हैं, वे भूटान के भीतर नहीं हैं.’

हालांकि बाद में उन्होंने स्पष्टीकरण दिया कि डोकलाम को लेकर भूटान के रुख़ में कोई परिवर्तन नहीं आया है.

गौरतलब है कि 2017 में डोकलाम क्षेत्र में चीनी और भारतीय सैनिकों के बीच झड़प हुई थी. इसके बाद भारत के लिए भूटान की अहमियत और बढ़ गई है.

International