अपडेट : सोनिया ने अपनी राजनीतिक पारी को लेकर ऐसा क्या कहा कि शुरू हुआ अटकलों का दौर

अपडेट : सोनिया ने अपनी राजनीतिक पारी को लेकर ऐसा क्या कहा कि शुरू हुआ अटकलों का दौर

कांग्रेस पार्टी की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी ने रायपुर में आयोजित कांग्रेस अधिवेशन में अपनी राजनीतिक पारी को लेकर महत्वपूर्ण टिप्पणी की है.

अधिवेशन के दूसरे दिन शनिवार को कांग्रेस पार्टी के प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि यह मेरे लिए सम्मान की बात थी कि मैंने वर्ष 1998 में कांग्रेस अध्यक्ष पद संभाला. 25 वर्षों में पार्टी ने कई बड़ी उपलब्धियां हासिल की और निराशा भी हाथ लगी.

सोनिया गांधी ने कहा कि हमने 10 साल मनमोहन सिंह के नेतृत्व ने बहुत अच्छी सरकार दी थी. हम लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए प्रतिबद्ध हैं.

उन्होंने कहा कि मौजूदा माहौल में देश में लोकतंत्र को खतरा पैदा हो गया है. भाजपा सरकार संविधान की आत्मा पर चोट कर रही है.

कांग्रेस नेता ने कहा कि विपक्ष की आवाज दबाने के साथ नफरत की आग भड़काई जा रही है. भाजपा देश में नफरत फैला रही है. अल्पसंख्यकों, दलितों, आदिवासियों और महिलाओं को निशाना बनाया जा रहा है.

उन्होंने कहा कि यह बड़े संघर्ष का समय है. इस कठिन अवसर पर कांग्रेस की विशेष जिम्मेदारी है. कांग्रेस एक राजनीतिक पार्टी नहीं है, बल्कि यह देश की एकता, समानता की धुरी है.

Chhattisgarh