नेपाल में ऐसा क्या हुआ जो राजशाही के लिए सड़कों पर उतर आए लोग

नेपाल में ऐसा क्या हुआ जो राजशाही के लिए सड़कों पर उतर आए लोग

नेपाल में शुक्रवार को राजशाही समर्थकों ने एक बड़ा प्रदर्शन आयोजित किया था. इस दौरान काठमांडू में प्रदर्शनकारियों ने कई जगहों पर तोड़फोड़ और आगजनी की.

पुलिस और प्रदर्शन के दौरान हिंसक झड़प में एक पत्रकार समेत दो लोगों की मौत हो गई और कई लोग घायल हुए हैं.

यह प्रदर्शन राष्ट्रीय प्रजातंत्र पार्टी (आरपीपी) ने आयोजित किया था जिसे नेपाल के पूर्व राजा ज्ञानेंद्र शाह का समर्थन प्राप्त है और यह पार्टी देश में राजशाही स्थापित करने की मांग कर रही है.

स्थानीय मीडिया के अनुसार, काठमांडू पुलिस ने आरपीपी के महासचिव और सांसद धवल शमशेर राणा और पार्टी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष रवींद्र मिश्र समेत पांच लोगों को गिरफ़्तार किया है.

नेपाल के गृह मंत्रालय ने बताया कि अनुमान है कि राजशाही समर्थक प्रदर्शन में 10,000 से 12,000 लोग इकट्ठा हुए थे.

गृह मंत्रालय के संयुक्त सचिव छबी रिजाल ने बताया कि सुरक्षा एजेंसियों का अनुमान है कि भृकुटिमंडप में इसी दिन आयोजित सोशलिस्ट फ़्रंट के प्रदर्शन में करीब 35,000 लोग इकट्ठा हुए थे.

शुक्रवार को तिनकुने और भृकुटी मंडप में 5,000 सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए थे.

मीडिया रिपोर्टों में कहा गया है कि प्रदर्शनकारियों ने तिनकुने में कई घरों में तोड़फोड़ की, एक घर को आग के हवाले कर दिया और आलोकनगर में स्थित कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ़ नेपाल (यूनाइटेड सोशलिस्ट) पार्टी के दफ़्तर में घुसने की कोशिश की.

प्रदर्शनकारियों ने पेरिसदंदा में कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ़ नेपाल (माओइस्ट सेंटर) के कार्यालय में भी घुसने की कोशिश की और कई सरकारी वाहनों को आग के हवाले कर दिया.

International