प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के बीच सोमवार को फ़ोन पर बात हुई.
इस दौरान पुतिन ने अगले महीने दिल्ली में होने जा रही जी-20 की बैठक में शामिल होने में असमर्थता जताई.
प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से जारी बयान के मुताबिक़, इस दौरान दोनों नेताओं के बीच कई वैश्विक मुद्दों पर बात हुई.
पीएमओ की तरफ़ से जारी बयान के अनुसार, ”दोनों नेताओं के बीच द्विपक्षीय और साझा वैश्विक मुद्दों को लेकर बातचीत हुई.”
इस बयान में कहा गया है, ”बातचीत के दौरान राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने 9-10 सितंबर दिल्ली में होने वाली जी-20 बैठक में शामिल होने में असमर्थता जताई है और कहा है कि रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोफ़ इस बैठक में रूस का प्रतिनिधित्व करेंगे.”