बेरोजगारी मंहगाई पर चर्चा न कर हिन्दू-मुस्लिम की चर्चा कर देश को क्या संदेश देना चाहते है प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी: सलाम रिजवी

बेरोजगारी मंहगाई पर चर्चा न कर हिन्दू-मुस्लिम की चर्चा कर देश को क्या संदेश देना चाहते है प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी: सलाम रिजवी

रायपुर : वक्फ बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष सलाम रिजवी ने कहा है कि नरेंद्र मोदी अपने बस्तर प्रवास पर मुसलमानो को फिर निशाना बनाकर झूठ बोलकर प्रधानमंत्री पद की गरिमा को कलंकित कर गए।

सलाम रिजवे ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह द्वारा अंग्रेजी मे दिए गए बयान को नरेंद्र मोदी समझ नही सके, सभ्य लोगो के बयान अनपढ़ जाहिल नही समझ पाते इसलिए झूठे बयान देकर हंसी के पात्र बन जाते हैं।

वक्फ बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष सलाम रिजवी ने कहा है कि नरेंद्र मोदी अपने बस्तर प्रवास पर मुसलमानो को फिर निशाना बनाकर झूठ बोलकर प्रधानमंत्री पद की गरिमा को कलंकित कर गए।

बस्तर की सभा में पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि देश के पूर्व प्रधानमंत्री कहा करते थे कि देश के संसाधनों पर पहला हक “माइनॉरिटीज” का है और उसमे भी मुसलमानों का है।

सलाम रिजवी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इस बयां की आलोचना करते हुए इस तथ्य को झूठा बताया है और कहा कि मनमोहन सिंह के भाषण के पुराने रिकॉर्ड आज भी मौजूद हैं, जिसमे उनहोंने एक-एक वर्ग का नाम गिनाते हुए कहा था कि देश के संसाधनों पर सभी वर्ग का हक है।

सलाम रिजवी ने कहा है कि “मोदी अब देश के नागरिको को बेवकूफ समझने लगे है, अपने भाषणो मे बेरोजगारी मंहगाई पर चर्चा न कर हिन्दू-मुस्लिम की चर्चा कर देश को क्या संदेश देना चाहते है?
ईसाई समाज, आदिवासी समाज, अब पिछड़ा समाज को भी नफरत से देखते हैं। इनकी नफरत की शैली देश को आत्मनिर्भर व विकासशील बनने नहीं देगी!

Chhattisgarh