पहले चरण में कहां-कहां मतदान, किन उम्मीदवारों के बीच होगा मुकाबला?

पहले चरण में कहां-कहां मतदान, किन उम्मीदवारों के बीच होगा मुकाबला?

लोकसभा चुनाव के पहले चरण का प्रचार अभियान बुधवार को थम गया। पहले चरण का मतदान (शुक्रवार) 19 अप्रैल को है। पहले दौर के चुनाव में 21 राज्यों की कुल 102 सीटों पर वोटिंग है। इस चरण में मतदाता चुनाव मैदान में उतरे 1625 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे।

2019 में पहले चरण में कुल 91 सीटों के लिए मतदान कराए गए थे। इनमें से 31 सीटें भाजपा के खाते में गई थीं। वहीं, कांग्रेस के महज नौ उम्मीदवार जीतने में सफल रहे थे। इसके अलावा 51 सीटों पर अन्य दलों ने कब्जा जमाया था।

अब 2024 के पहले चरण के चुनाव के मतदान की बारी है। इससे पहले चुनाव आयोग ने तमाम तैयारियां भी पूरी कर ली है। हम आपको ग्राफिक्स के जरिए बता रहे हैं कि 102 सीटों पर किसके बीच मुकाबला होगा।

*सौजन्य अमर उजाला …..*

Chhattisgarh