अभी तो लोकसभा चुनाव का रिज़ल्ट भी नहीं आया है और भाजपा में इसी साल होने वाले नगरीय निकाय चुनावों को लेकर चिंतन मनन का दौर शुरु हो गया है। महापौर चुनाव प्रत्यक्ष प्रणाली यानी जनता के मतदान से कराने के पक्ष में है। वहीं इन दिनों भाजपा के अरुण साव एवं सुनील सोनी जैसे नेता नगर निगमों से जुड़े मुद्दों को लेकर जिस तरह हमलावर नज़र आ रहे हैं उसे इस बात का संकेत माना जा रहा है कि भाजपा की नगरीय निकाय चुनाव की तैयारियां शुरु हो गई हैं।
रायपुर महापौर के लिए
भाजपा से दौड़ में कौन
इस बात को लेकर भी चर्चा शुरु हो गई है कि यदि प्रत्यक्ष प्रणाली से महापौर चुनाव होता है तो रायपुर महापौर के लिए भाजपा की तरफ से टिकट की दौड़ में कौन-कौन होगा। मोटे तौर पर तो अभी भाजपा प्रदेश महामंत्री संजय श्रीवास्तव समेत प्रफुल्ल विश्वकर्मा, श्रीमती मीनल चौबे, रमेश ठाकुर, सूर्यकांत राठौर एवं मृत्युंजय दुबे का नाम सामने आ रहा है।