शुक्रवार को एनसीपी की एक अहम बैठक है. इस बैठक में एनसीपी के नए अध्यक्ष को लेकर चर्चा होने की ख़बर है.
कहा जा रहा है कि बैठक में उत्तराधिकारी चुनने के लिए गठित की गई समिति नए नामों की चर्चा से पहले शरद पवार से एनसीपी के प्रमुख पद
पर बने रहने का आग्रह करेगी.
एनसीपी से शरद पवार ने अब तक अपना इस्तीफ़ा वापस लेने की समर्थकों की अपील पर अंतिम फैसला नहीं लिया है. पार्टी के बड़े नेता से लेकर कार्यकर्ता लगातार शरद पवार पर इस्तीफ़ा वापस लेने का दबाव बना रहे हैं. इस बीच आज होने वाली एनसीपी की बैठक काफ़ी अहम मानी जा रही है…
अजित पवार की भाजपा से बढ़ती नजदीकियों की अटकलों के बीच बीते मंगलवार को शरद पवार के इस्तीफे की घोषणा की गई थी.
इसके बाद मंच पर ही एनसीपी के बड़े नेताओं सहित कार्यकर्ता शरद पवार से अपना फ़ैसला वापस लेने की भावुक अपील करने लगे. इसके बाद पवार अपने फ़ैसले पर दोबारा विचार करने के लिए राज़ी हुए थे.