दुबई क्यों जाता था भीम सिंह, पूछताछ का कागज लेकर पहुंची ED तो आरक्षक की पत्नी फरार, घंटों तक बैठे रहे अधिकारी

दुबई क्यों जाता था भीम सिंह, पूछताछ का कागज लेकर पहुंची ED तो आरक्षक की पत्नी फरार, घंटों तक बैठे रहे अधिकारी

छत्तीसगढ़ में महादेव सट्टा एप मामले में एक बार फिर ईडी की टीम दुर्ग में पूछताछ करने पहुंची, जहां गिरफ्तार भीम सिंह की पत्नी ईडी के आने की खबर के बाद परिवार समेत फरार हो गई है। अब ED ने घर में नोटिस..

गुप चुप चर्चाओं के बाद एक बार फिर से प्रदेश में ईडी का जिक्र … है। छत्तीसगढ़ के दुर्ग में एक बार फिर ईडी की धमक पड़ी है। करोड़ों रुपए की नगदी के साथ पहले से ईडी की गिरफ्त में आरक्षक भीम सिंह यादव की पत्नी को पूछताछ के लिए बुलाने ईडी की टीम घर पहुंच गई। नोटिस ईडी के अधिकारियों के हाथ में था सभी घर के बाहर खड़े थे लेकिन घर में आरोपित की पत्नी नहीं था। ईडी के अधिकारियों ने लंबा इंतजार किया लेकिन कोई नहीं पहुंचा। मजबूरन ईडी ने नोटिस को दीवार पर चिपकाकर वापस लौट गए।

बतादें कि महादेव सट्टा के मामले में नगदी के साथ गिरफ्तार हुए आरक्षक भीम सिंह की पत्नी सीमा सिंह से पूछताछ करने ईडी की टीम दुर्ग पुलिस लाइन आई थी। लेकिन ईडी के पहुंचने से पहले वे परिवार के साथ फरार हो गई। ईडी घर पहुची तो वहां ताला लटका मिला। जहां घर के बाहर ईडी ने नोटिस चस्पा कर वापस चले गए। बताया जा रहा है कि सीमा सिंह का ईडी ने करीब दो घंटे तक इंतजार किया। लेकिन लंबे इंतजार के बाद जब कोई जबाव नहीं मिला तो ईडी ने नोटिस चिपका कर वापस जाने का निर्णय लिया।

आखिर क्या था भीम सिंह का दुबई से लगाव

बतादें कि आरक्षक भीम सिंह को ईडी ने जब गिरफ्तार किया तब उसके ऊपर यह भी आरोप थे कि वह कई बार दुबई गया है। साथ महादेव सट्टा से जुडे लोगों से भीम की बात चीत होती है। वहीं असाम दास के पास से जो पैसा बरामद हुआ था। उस पैसे के पीछे भीम सिंह से जोड़कर भी देखा जा रहा था। लगातार ईडी का यह सवाल है कि आखिर भीम सिंह के पास इतने पैसे कहा से आते थे वह बार बार दुबई क्या करने जाता था। सौरभ और उप्पल से भीम सिंह की क्या बाते होती थी। किन्हें कब कितना पैसा दिया गया। इस तरह के कई सवाल के जवाब की तलास इडी को है जिस कारण भीम की पत्नी सीमा को पूछताछ के लिए बुलाया गया था।

पूछताछ में नहीं किया सहयोग तो हो सकती है गिरफ्तारी

फिलहाल सीमा सिंह ईडी की पूछताछ में नहीं पहुंची। सीमा के फरार होने के बाद ईडी ने नोटिस घर के बाहर चसपा कर दिया है। लेकिन सवाल यह है कि आखिर सीमा ईडी के सवालों से कब तक भागेगी। क्योंकि बार-बार नोटिस पर तामीली न होने पर गिरफ्तारी भी की जा सकती है।

Chhattisgarh