पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के सोमवार को दिल्ली सेवा बिल पर चर्चा के दौरान राज्यसभा आने को लेकर कांग्रेस और बीजेपी के बीच वार-पलटवार शुरू हो गया है.
पूर्व पीएम काफ़ी समय से बीमार चल रहे हैं और वो सदन में व्हीलचेयर पर पहुँचे थे.
पहले कांग्रेस ने मनमोहन सिंह की तस्वीर साझा करते हुए पीएम मोदी पर निशाना साधा.
कांग्रेस ने एक ट्वीट किया, जिसमें एक ओर मनमोहन सिंह और दूसरी तरफ़ पीएम मोदी की फोटो थी.
साथ में लिखा, “इंटिग्रिटी वर्सेज़ एस्केप”. यानी ईमानदारी से काम करने वाला बनाम अपनी ज़िम्मेदारियों से भागने वाला.
पार्टी ने इंस्टाग्राम पोस्ट में भी पूर्व पीएम की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, “ये 90 साल के हैं. हमारे पूर्व पीएम एक ज़िम्मेदार नेता है. अपनी ख़राब सेहत और बुज़ुर्ग होने के बावजूद वो ख़ुद को संसद और अपने कर्तव्यों को पूरा करने से नहीं रोक सके. ईमानदारी और सत्यनिष्ठा ऐसी दिखती है. दूसरी तरफ़ भारत के पीएम हैं, जिनकी देश के प्रति कर्तव्य और ज़िम्मेदारियां हैं, लेकिन फिर भी वो संसद से ख़ुद को दूर रख रहे हैं, वो भी तब जब हमारे दो राज्य जल रहे हैं. भगोड़ापन ऐसा ही दिखता है. फ़र्क़ महसूस कीजिए.”