अदानी ग्रुप पर 106 पन्नों की रिपोर्ट से एलआईसी को क्यों लगा बड़ा झटका?

अपनी रिपोर्ट में हिंडनबर्ग ने अदानी ग्रुप पर ‘कार्पोरेट दुनिया की सबसे बड़ी धोखाधड़ी’ करने का आरोप लगाया है. ये आरोप ऐसे समय आया जब अदानी ग्रुप की सबसे बड़ी कंपनी अदानी इंटप्राइजेज का एफ़पीओ लॉन्च होने वाला था.

इंडियन एक्सप्रेस ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि इस रिपोर्ट की वजह से अदानी समूह की बाज़ार पूंजी (मार्केट कैपिटलाइज़ेशन) में शुक्रवार को एक ही दिन में 3.37 लाख करोड़ रुपये की भारी गिरावट आ गई है.

लेकिन इसका खमियाज़ा जीवन बीमा निगम यानी एलआईसी को भुगतना पड़ा. देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी एलआईसी को इस वजह से 16,627 करोड़ रुपये गंवाने पड़े. अदानी ग्रुप की सबसे बड़ी पांच कंपनियों में एलआईसी सबसे बड़ी घरेलू (नॉन-प्रमोटर) निवेशक है.

महज़ दो दिनों में अदानी समूह की कंपनियों में एलआईसी के निवेश का मूल्य 22 फ़ीसदी गिर गया. शुक्रवार को इसका मूल्य 72,193 करोड़ रुपये था लेकिन मंगलवार को (शनिवार और रविवार को शेयर बाज़ार में कारोबार बंद रहता है) ये घट कर 55,565 करोड़ रुपये पर आ गई.

इसके साथ ही शुक्रवार को एलआईसी की शेयरों में 3.5 फीसदी की गिरावट आई. दो दिन में इसके शेयर 5.3 फीसदी गिर गए

Business