इस साल के जून महीने तक 87 हज़ार से अधिक भारतीयों ने देश की नागरिकता छोड़ दी है. विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने ये जानकारी दी है.
समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक़, विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने लोकसभा में शुक्रवार को एक सवाल के जवाब में कहा कि इस साल तक जून तक 87,026 भारतीयों ने अपनी नागिरकता छोड़ दी थी और विदेश चले गए थे.
उन्होंने बताया, “2022 में कुल 2,25,520 लोगों ने देश की नागिरकता छोड़ी, 2021 में ये संख्या 1,63,370 थी वहीं 2020 में ये संख्या थी 85,256. 2019 में 1,34,561 लोग देश छोड़ कर चले गए थे.’’
विदेश मंत्री ने कहा, “पिछले दो दशकों में बड़ी तादाद में भारतीय अंतरराष्ट्रीय बाज़ार में नौकरी तलाश रहे हैं. निजी सुविधा के लिए कई लोगों ने विदेशी नागरिकता ले ली है.’’
उन्होंने कहा कि इतनी बड़ी तादाद में देश से बाहर बसे भारतीय इसकी संपत्ति है.