अमेरिका के अगले राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप होंगे. इसके बाद से कयास लगाए जा रहे हैं कि ट्रंप के कैबिनेट में किसको जगह मिलेगी.
कारोबारी एलन मस्क का नाम भी सामने आ रहा है. ऐसा इसलिए क्योंकि उन्होंने चुनावी प्रचार के दौरान डोनाल्ड ट्रंप के पक्ष में खुलकर अभियान चलाया.
डोनाल्ड ट्रंप ने संकेत दिया था कि मस्क की सरकार में भूमिका होगी. इस पर एलन मस्क ने कहा था कि मैं और ट्रंप एक ऐसा विभाग बनाएंगे जो बेकार के सरकारी खर्चों की निगरानी करे. मस्क ने इसे सरकार की क्षमता बढ़ाने वाला विभाग बताया था.
डोनाल्ड ट्रंप ने बुधवार को ही फ्लोरिडा में समर्थकों को संबोधित करते हुए एलन मस्क को ‘शानदार इंसान’ और ‘नया सितारा’ बताया था. अक्सर मस्क भी ट्रंप की तारीफ करते हैं.
मस्क के अलावा ट्रंप की कैबिनेट में माइक पोम्पियो, सूसी विल्स और रॉबर्ट एफ कैनेडी जूनियर हो सकते हैं. हालांकि अभी तक किसी ने इसको लेकर कुछ नहीं कहा है.