स्वावलंबन कनेक्ट केंद्र भारतीय लघु उद्योग विकास बैंक (सिडबी) की एक प्रमुख पहल है जिसका उददेष्य सम्पूर्ण भारत में सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्यमकों को स्थापति कर जिले के आम मानस को स्वरोजगार एवं उद्यमशीलता से जोडना है। इस योजना के लिए सिडबी ने एक्सेस लाइवलीहुड के साथ मिलकर भारत में प्रथम चरण में 100 जिलों का चयन किया गया हैं। जहां इन स्वावलंबन केंद्र की स्थापना की जानी है जिसके तहत राजधानी रायपुर के गुढ़ियारी क्षेत्र में स्वालंबन कनेन्ट केंद्र का उद्घाटन 3 मई को किया गया। सिडबी केंद्र का उद्घाटन कार्यक्रम में आए मुख्य अतिथि भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष अंशु चंद्रवशी ने दीप प्रज्जवलित कर स्वालंबन कनेन्ट केंद्र का उद्घाटन किया।
स्वालंबन केंद्र से महिलाओं को छोटे उद्योगों को बढ़ावा देने मिलेगी मदद चंद्रवंशी
भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष आंशु चंद्रवंशी ने महिलाओं को बताया कि हमारे प्रधानमंत्री महिलाओं को स्वालंबी बनाने के लिए हमेशा प्रेरित करते है वैसे ही इस संस्था अर्शिल शिक्षण व प्रशिक्षण वेलफेयर सोसायटी एवं रितु श्रीवास मैडम के द्वारा आप सभी को स्वरोजगार से जोडने के लिए प्रेरित ही नहीं पूरा सहयोग किया जायेगा। जिसके लिए आप सभी इस केंद्र से जुड़कर कार्य करना है। उन्होंने बताया कि कई स्व सहायता समूह आज कार्य कर रहे है लेकिन उन्हें सही दिशा का ज्ञान नहीं होता जिसके कारण व अपना रोजगार आगे नहीं बढ़ा सकती है लेकिन ऐसी समस्याओं को से निपटने के लिए आप तक स्वालंबन केंद्र खोला जा रहा है जिसके माध्यम से आप अपने रोजगार को आगे बढ़ा सकते हैं।
स्वालंबन कनेक्ट केंद्र रायपुर जिला की डायरेक्टर रितु श्रीवास को बनाया गया है रितु श्रीवास ने बताया कि महिलाओं एवं स्व सहायता समूहों का मार्गदर्शन किया जायेगा। उनके उद्योग के विचारों को आगे बढ़ाने का कार्य किया जायेगा। इस केंद्र से जुड़कर महिलाएं एवं स्व सहायता समूह अपने व्यापार एवं उद्योग को बेहतर तरीके से आगे बढ़ा सकते है। अर्शिल शिक्षण व प्रशिक्षण वेलफेयर सोसायटी की अध्यक्ष शमीम सिद्दीकी और कोषाध्यक्ष पुणनेन्द्र सिंह ठाकुर, रामनगर स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ. शुभम भण्डारी, एसपीएम छत्तीसगढ़ शमीम अहमद जोनल अधिकारी अभिषेक सिंह एवं भाजपा जिला सह संयोजक रामाधर साहू भाजपा कार्यकारणी सदस्य प्रदीप साहू सहित भुनेश्वर श्रीवास, सागर गिरी गोस्वामी, संगीता वर्मा व गोदावरी सेन उपस्थित रहे।