महिला टी-20 वर्ल्ड कप: पाकिस्तान की हार ने भारत की सेमाफ़ाइनल की राह आसान बनाई

महिला टी-20 वर्ल्ड कप: पाकिस्तान की हार ने भारत की सेमाफ़ाइनल की राह आसान बनाई

महिला टी20 वर्ल्ड कप 2024 में शुक्रवार की रात ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच खेले गए मुक़ाबले में ऑस्ट्रेलिया को नौ विकेट से जीत मिली है.

इस मुक़ाबले के बाद अब सेमीफ़ाइनल में जगह बनाने वाली टीमों की संभावनाएं भी साफ़ होती दिखाई दे रही हैं.

दरअसल पाकिस्तान की इस हार के बाद भारतीय टीम के लिए सेमीफ़ाइनल में पहुंचने की संभावनाएं थोड़ी बढ़ गई हैं.

शुक्रवार को खेले गए मुक़ाबले में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फ़ैसला किया था. पहले बैटिंग करने उतरी पाकिस्तानी टीम की कोई भी खिलाड़ी क्रीज़ पर टिक कर नहीं खेल सकीं.

पाकिस्तानी टीम 19.5 ओवरों में केवल 82 रनों के कुल स्कोर पर ही ऑल आउट हो गई.

वहीं लक्ष्य का पीक्षा करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम ने आसानी से एक विकेट खोकर लक्ष्य को महज़ 11 ओवरों में ही हासिल कर लिया.

कप्तान एलिसी हेली ने सबसे ज़्यादा 37 रन बनाए. वहीं ऑस्ट्रेलिया के लिए एश्ले गार्डनर ने सबसे ज़्यादा चार विकेट लिए.

न्यूज़ीलैंड के प्रदर्शन पर टिकी भारत की उम्मीद

ऑस्ट्रेलिया, भारत और पाकिस्तान ये तीनों ही टीमें ग्रुप ए का हिस्सा हैं. जहां ऑस्ट्रेलियाई टीम ने तीन मैच खेले हैं और सभी में जीत हासिल करके पहले पायदान पर है. उसका नेट रनरेट भी सबसे ज़्यादा है.

वहीं भारतीय टीम ने भी तीन मैच खेले हैं. लेकिन वह दो मैच में जीत हासिल करके दूसरे पायदान पर है. जबकि न्यूज़ीलैंड की टीम तीसरे, पाकिस्तान चौथे और श्रीलंका की टीम आखिरी यानी पांचवें पायदान पर है.

जहां श्रीलंकाई टीम सेमीफ़ाइनल की रेस से बाहर तो वहीं बाकी की सभी टीमों की संभावनाएं अभी भी जीवित बची हुई हैं.

ऐसे में अब भारत को ऑस्ट्रेलिया के साथ अपना अगला मुक़ाबला किसी भी हाल में जीतना होगा. वहीं न्यूज़ीलैंड का अगला मुक़ाबला श्रीलंका से होगा.

अगर न्यूज़ीलैंड यह मुक़ाबला जीत जाती है और भारत अपना अगला मुकाबला हारता है तो उसके सेमीफ़ाइनल की राहें मुश्किल हो सकती है.

ऐसे में भारतीय टीम की उम्मीदें न्यूज़ीलैंड की हार पर टिकी हैं.

Sports