छत्तीसगढ़ में आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए सभी राजनीतिक दलों ने कमर कस ली है। चुनाव की तैयारी को लेकर संगठनों में लगातार पदाधिकारियों की नियुक्ति की जा चुकी है। इस क्रम में महिला कांग्रेस ने विधानसभावार प्रभारियों की नियुक्ति की गई है।
महिला कांग्रेस की कार्यकर्ताओं ने छत्तीसगढ़ में पुनः कांग्रेस की सरकार बनाने के लिए जमीनी स्तर पर काम भी करना शुरू कर दिया है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में सरकार की योजनाओं को घर-घर पहुंचाने का काम कर रही हैं।
इसी कड़ी में राज्य सभा सांसद फुलोदेवी नेताम पिथौरा पहुंची जहां जनसंपर्क कार्यक्रम के तहत पिथौरा (जिला महासमुंद)के उज्ज्वला पैलेस व फॉरेस्ट रेस्ट हाउस (पिथौरा) पहुंचने पर राज्य सभा सांसद एवं महिला कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्षा फूलोदेवी नेताम का पार्टी के सम्माननीय विधायक और विधानसाभ महिला कांग्रेस खल्लारी प्रभारी श्रीमती बबीता सेनगुप्ता , प्रदेश सचिव भूनेश्वरी डेहरिया, ग्रामीण अध्यक्ष दुर्गासागर एवम् कांग्रेस पार्टी की वरिष्ठ पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं के द्वारा अभिनंदन अवम् स्वागत किया गया।
राज्य सभा सांसद फुलोदेवी नेताम कहां आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारी को लेकर महिला कांग्रेस की भूमिका को लेकर लगातार बैठक ली जा रही है । राज्य सरकार की योजनाओं को मतदाताओं तक पहुंचाने और हर बूथ पर महिला कांग्रेस की टीम बनाने सहित अन्य मुद्दों को लेकर जिला महिला कांग्रेस ग्रामीण की बैठक ली जा रही है।