वर्ल्ड कपः भारत का पहला वॉर्म अप मैच धुला, दूसरा मुक़ाबला किसके साथ?

वर्ल्ड कपः भारत का पहला वॉर्म अप मैच धुला, दूसरा मुक़ाबला किसके साथ?

गुवाहाटी में बारिश की वजह से भारत और इंग्लैंड के बीच वर्ल्ड कप से पहले खेला जाने वाला वॉर्म-अप मैच रद्द हो गया है.

शनिवार को बारिश की वजह से टॉस में देरी हुई. टॉस भारत ने जीता और पहले बल्लेबाज़ी चुनी लेकिन इसके बाद फिर बारिश आ गई और यह शुरू भी नहीं हो सका.

आखिरकर अंपायरों ने शाम छह बजे से कुछ पहले यह मैच रद्द करने की घोषणा कर दी.

वर्ल्ड कप में सभी 10 टीमों को दो दो वॉर्म अप मैच खेलने हैं. लिहाजा अब भारत के सामने दूसरे वॉर्म-अप मैच में तीन अक्टूबर को नीदरलैंड होगा.

ये मुक़ाबला तिरुवनंतपुरम में खेला जाना है. शनिवार को ही तिरुवनंतपुरम में ऑस्ट्रेलिया और नीदरलैंड के बीच खेला गया वॉर्म-अप मैच भी बारिश से बाधित रहा.

वर्ल्ड कप 2023 के वॉर्म-अप मैच तीन जगहों गुवाहाटी, तिरुवनंतपुरम और हैदराबाद में खेले जा रहे हैं.

वॉर्म-अप मुक़ाबले शुक्रवार को शुरू हुए. पहले मैच में बांग्लादेश ने श्रीलंका को सात विकेट से हराया तो दूसरे मुक़ाबले में बड़ा स्कोर बनाने के बावजूद पाकिस्तान को न्यूज़ीलैंड ने हाथों हार का सामना करना पड़ा.

रविवार को कोई वॉर्म-अप मुक़ाबला नहीं है. वहीं 2 अक्टूबर यानी सोमवार को इंग्लैंड और बांग्लादेश गुवाहाटी में तो 3 अक्टूबर को भारत-नीदरलैंड के अलावा पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच हैदराबाद में मुक़ाबला होना है.

इसके बाद ये टीमें 5 अक्टूबर से वर्ल्ड कप के मुक़ाबले में आपस में भिड़ेंगी जहां पहला मैच इंग्लैंड और न्यूज़ीलैंड के बीच अहमदाबाद में होना है.

Sports