आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फ़ाइनल से पहले भारत के पूर्व खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर ने भारतीय क्रिकेट टीम को शुभकामनाएं दी हैं.
सचिन तेंदुलकर ने खिलाड़ियों को सलाह भी दी है कि किस तरह खेलना है.
सचिन तेंदुलकर ने कहा, “भारतीय टीम ये नहीं भूली होगी कि अंतिम बार जब वो ओवल में खेली थी तो उसने शानदार खेल दिखाया था. टीम ने मैच जीता था और अच्छी यादें आपके साथ लंबे समय तक रहती हैं. मुझे इस बात से हैरानी नहीं होगी कि भारतीय टीम ओवल ग्राउंड में खेलकर ख़ुश होगी.”
तेंदुलकर ने कहा, “जब आपके पास ऐसी यादें होती हैं तो ये लंबे समय तक रहती हैं. अच्छी यादें आपके किटबैग का हिस्सा बन जाती हैं.”
तेंदुलकर ने कहा, “ओवल की पिच ऐसी है कि जैसे-जैसे मैच आगे बढ़ता है ये स्पिन गेंदबाज़ों की मदद करती है. लेकिन यहां गेंद हमेशा घूमती नहीं है. स्पिनर को कई बार बाउंस पर निर्भर होना पड़ता है. भारत के लिए ओवल अच्छा मैदान होगा.”
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फ़ाइनल लंदन के ओवल स्टेडियम में भारतीय समयानुसार आज दोपहर तीन बजे से भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेल जाएगा.