WTC Points Table : टीम इंडिया ने जीता सीरीज, फिर भी हुआ नुकशान, WTC की अंक तालिका में टॉप पर पहुंचा ये दुश्मन देश

WTC Points Table : टीम इंडिया ने जीता सीरीज, फिर भी हुआ नुकशान, WTC की अंक तालिका में टॉप पर पहुंचा ये दुश्मन देश

नई दिल्ली। WTC Points Table : भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेले गए दो टेस्ट मैचों की सीरीज को टीम इंडिया ने 1-0 से अपने नाम कर लिया। फिर भी WTC के अंक तालिका में बड़ा नुकशान हुआ हैं। क्योकि दूसरा मैच ड्रॉ पर समाप्त हुआ। भारतीय टीम इस मैच को जीतने के करीब थी। वेस्टइंडीज को 365 रन का लक्ष्य मिला था। जवाब में उसने दो विकेट पर 76 रन बना लिए थे और आखिरी दिन विंडीज को 289 रन बनाने थे। वहीं, भारत को जीत के लिए आठ विकेट की दरकार थी। पांचवें दिन 98 ओवर का खेल होना था। हालांकि, बारिश की वजह से पांचवें दिन एक भी गेंद नहीं फेंकी जा सकी।

टीम इंडिया को हुआ नुकशान

टीम इंडिया अगर दूसरा टेस्ट जीत जाती तो WTC के लिए कुल 24 अंक और 100 पॉइंट पर्सेंटेज के साथ शीर्ष पर काबिज रहती। हालांकि, भारत को वेस्टइंडीज से चार-चार अंक बांटने पड़े। ऐसे में दो टेस्ट के बाद टीम इंडिया के एक जीत और एक हार के साथ 16 अंक हैं, जबकि पॉइंट पर्सेंटेज घटकर 66.67 हो गया है। डब्ल्यूटीसी में एक टेस्ट जीतने वाली टीम को 12 अंक दिए जाते हैं। वहीं, मैच टाई होने पर छह और ड्रॉ होने पर चार अंक दिए जाते हैं। भारत ने पहला टेस्ट जीता और उसे 12 अंक मिले थे।

पाकिस्तान टॉप पर
पाकिस्तान की टीम फिलहाल श्रीलंका के खिलाफ दूसरा टेस्ट खेल रही है। इस मैच के नतीजे के बाद ही अंक तालिका में कुछ बदलाव होगा। टीम इंडिया एक स्थान नीचे लुढ़क कर दूसरे स्थान पर आ गई, जबकि पाकिस्तान एक जीत और 100 पॉइंट पर्सेंटेज के साथ शीर्ष पर पहुंच गया है।

National Sports