गाम्बिया के ख़िलाफ़ टी20 मुकाबले में ज़िम्बाब्वे ने सबसे ज़्यादा रन का नया वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है.
इस मैच में ज़िम्बाब्वे ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए पांच विकेट के नुकसान पर 344 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया. इसी के साथ ज़िम्बाब्वे ने टी20 क्रिकेट में सबसे बड़ा स्कोर बनाने का नया वर्ल्ड रिकॉर्ड बना लिया है.
इससे पहले सबसे यह रिकॉर्ड नेपाल के नाम था. नेपाल ने पिछले साल मंगोलिया के ख़िलाफ़ तीन विकेट के नुकसान पर 314 रन बनाए थे.
टी20 क्रिकेट में यह दूसरी बार हुआ है जब किसी टीम ने 300 रनों से ज़्यादा का आंकड़ा छुआ हो.
वहीं अगर टेस्ट क्रिकेट खेलने वाली टीमों की बात करें तो टी20 में सबसे बड़ा स्कोर बनाने का रिकॉर्ड भारत के नाम है. भारत ने हाल ही में बांग्लादेश के ख़िलाफ़ 297 रन बनाए थे.