आरंग। विधुत वितरण कंपनी द्वारा नगर व आसपास के ग्रामो में हो रही आए दिन बिजली कटौती व लो वोल्टेज की समस्या के चलते क्षेत्रवासी काफी परेशान है, बिजली गुल व लो वोल्टेज के कारण शासकीय कार्य ,बैंकिंग कार्य , व्यापारियों व व्यवसायियों का काम प्रभावित हो रहा है ,साथ ही लो वोल्टेज के कारण पंप न चलने से पेयजल की भी समस्या निर्मित हो रहा है।
उपरोक्त सभी जनसमस्याओं को देखते हुए भारतीय जनता युवा मोर्चा रायपुर ग्रामीण महामंत्री सुशील जलक्षत्री व भाजयुमो मंडल अध्यक्ष रितेश साहू के नेतृत्व में सहायक यंत्री छ. ग. राज्य विधुत वितरण विभाग को ज्ञापन सौपा, तथा 15 दिवस के अंदर व्यवस्था सुधारने की बात कही अन्यथा भारतीय जनता युवा मोर्चा क्षेत्र की जनताओं के साथ मिलकर विधुत कार्यलय का घेराव करने के लिए बाध्य होगा जिसकी पूरी जिम्मेदारी विद्युत विभाग की होगी।
जिसमे प्रमुख रूप से भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिला महामंत्री सुशील जलक्षत्री,जिला मीडिया सह प्रभारी अविनाश विक्की साहू, जिला स्वाध्याय मंडल प्रमुख पुरणेंद्र मिर्धा, , जिला प्रशिक्षण प्रमुख सूरज साहू, जिला कार्यालय प्रभारी तुषार भार्गव ,नेम साहू, पार्षद सूरज लोधी, भाजपा मंडल मंत्री दिलीप जलक्षत्री, किसान मोर्चा महामंत्री राकेश सोनकर , तुलाराम साहू, भाजयुमो मंडल अध्यक्ष रितेश साहू, महामंत्री खिलेश धुरंधर, उपाध्यक्ष व पूर्व पार्षद सतीश सोनकर, वेद चंद्राकर, त्रिलोकी लोधी,वीरेंद्र कंडरा , लोकेश केंवट, कान्हा साहू, श्रीकांत बंजारे, गुड्डू यादव व भाजयुमो कार्यकर्ता उपस्थित रहे।