अरुणाचल प्रदेश के तवांग सेक्टर में भारतीय और चीनी सेना के बीच हुई झड़प को लेकर क़ानून मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा कि ‘अतिक्रमण पर आज बात नहीं करूंगा, हमें अपनी संकृति को दोबारा जीवित करना है.’
पत्रकारों से बात करते हुए रिजिजू ने कहा, ”आज के दिन हम किसी देश में जाते हैं तो भारत से आए हैं, ये बताने से ही इज़्ज़त मिलती है. इसका कारण है कि भारत का इतिहास हम सामने लाए हैं. भारत एकजुट हो गया है. भारत जब एकजुट होता है तो ताक़तवर बन जाता है. प्रधानमंत्री जी की कल्पना है एक भारत, श्रेष्ठ भारत. इसमें भारत को एक सूत्र में बांधने का काम किया गया है.”
तवांग में हुई झड़प पर पूछे गए एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा,“कई सारी चीज़ें जो हो रही हैं उसमें हम अपनी संस्कृति को बढ़ावा देना भूल जाते हैं. हमें अपनी संस्कृति को सेलिब्रेट करना चाहिए, उत्सव मनाना चाहिए. अतिक्रमण का जो विषय है उस पर आज नहीं बोलूंगा. आज भारत ताक़तवर देश है उसके पास विज़न है. अतिक्रमण पर बात करूंगा तो मुद्दा भटक जाएगा, इस मुद्दे पर बाद में बात करूंगा.”
उन्होंने संस्कृति पर बात करने को लेकर ज़ोर देते हुए कहा,“भारत आज दुनिया और पड़ोसी देशों के लिए प्रेरणा है. हम जी20 में भारतीय संस्कृति को भी दर्शाएंगे. मेरा उद्देश्य है कि हम उस मुद्दे को केंद्र में लाएं जो केंद्र में नहीं है. हमें मुद्दा डायवर्ट नहीं करना है.“
उन्होंने कहा कि अरुणाचल प्राचीन काल से भारत का अंग रहा है. पीएम मोदी ने सुंदर तरीके से इसे दर्शाया है.
अरुणाचल प्रदेश के तवांग सेक्टर में 9 दिसंबर को भारत और चीन के सैनिकों के बीच झड़प हुई जिसमें दोनों पक्षों के कुछ सैनिक घायल हो गए हैं. इस झड़प के मामले पर आज संसद में हंगामे के आसार बने हुए हैं. कांग्रेस के राज्यसभा सांसद सैयद नासिर हुसैन ने चर्चा के लिए नोटिस दिया है.